Saturday, May 11, 2024
Homeदेश-समाजसिंगापुर से एयरलिफ्ट कर IAF ला रहा 4 ऑक्सीजन टैंकर, अमेरिका से आएँगे 10...

सिंगापुर से एयरलिफ्ट कर IAF ला रहा 4 ऑक्सीजन टैंकर, अमेरिका से आएँगे 10 हजार ऑक्सीजन कन्सट्रेटर

देश में ऑक्सीजन की कमी है और हालात बिगड़ रहे हैं। ऐसे में लोगों की मदद के लिए भारतीय वायुसेना भी सामने आई है। वायुसेना के विमान ऑक्सीजन टैंकर्स, मेडिकल पर्सनल आदि को एक जगह से दूसरी जगह ले जा रहे हैं, जिससे कम समय में जरूरी मदद पहुँचाई जा सके।

कोरोना संक्रमण के कहर से देश को बचाने के लिए IAF अब मोर्च पर है। इसी क्रम में सिंगापुर से IAF का मालवाहक विमान ऑक्सीजन के 4 टैंकर एयर लिफ्ट करके लाने वाला है। जानकारी के मुताबिक हिंडन एयर बेस से कल रात 2 बजे वायु सेना के सी-17 विमान ने सिंगापुर के लिए उड़ान भरी और आज सुबह 7.45 बजे सिंगापुर पहुँच गए। संभवत: ये टैंकर आज शाम तक भारत हों।

वायुसेना ने बताया है कि क्रायोजेनिक (कम तापमान बनाए रखने में सक्षम) ऑक्सीजन टैंकर के चार कंटेनर लेकर विमान वापस आएगा। सिंगापुर से आए टैंकर सी-17 विमान पन्नागढ़ के अर्जन सिंह एयर बेस पर लैंड होंगे। इसके बाद भारतीय वायुसेना का एक विमान टैंकर लाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात भी रवाना किया जाएगा। जर्मनी से भी 23 मोबाइल ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट एयरलिफ्ट करने का सरकार का प्लान है।

गौरतलब है कि देश में ऑक्सीजन की कमी है और हालात बिगड़ रहे हैं। ऐसे में लोगों की मदद के लिए भारतीय वायुसेना भी सामने आई है। वायुसेना के विमान ऑक्सीजन टैंकर्स, मेडिकल पर्सनल आदि को एक जगह से दूसरी जगह ले जा रहे हैं, जिससे कम समय में जरूरी मदद पहुँचाई जा सके।

इसके अलावा ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने 50 हजार मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन को इम्पोर्ट करने का फैसला लिया है। साथ ही, विदेश मंत्रालय से यह भी पूछा है कि और किन-किन रूट्स से दूसरे देशों से ऑक्सीजन को इम्पोर्ट किया जा सकता है। 

बता दें कि महामारी से पैदा हुए हालातों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर फैसले ले रहे हैं। वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शनिवार को देश में कोरोना की स्थिति को लेकर एक रिव्यू मीटिंग की। इसमें कोरोना से लड़ने को लेकर चर्चा की गई। 

इसके अलावा सरकारी सूत्रों ने यह भी बताया है कि एक आदेश के तहत 10 हजार ऑक्सीजन कन्सट्रेटर लगाए जाएँगे। ये ऑक्सीजन कन्सट्रेटर अगले हफ्ते से अमेरिका से लाए जाएँगे।

सरकार ने ऑक्सीजन की जरूरत को पूरा करने के लिए कई प्राइवेट कंपनियों से भी बात की है। सूत्रों के अनुसार, सैन फ्रॉन्सिसको से दिल्ली की अगली फ्लाइट भारी मात्रा में ऑक्सीजन कन्सट्रेटर लेकर भारत आएगी।

उल्लेखनीय है कि IAF लगातार ऑक्सीजन जगह-जगह पहुँचाने का काम कर रही है। इसी क्रम में  IAF के सी-17 विमान ने हिंडन एयर बेस से पुणे एयर बेस के लिए आज सुबह 8 बजे उड़ान भरी और वहाँ 10 बजे पहुँचकर ऑक्सीजन के दो खाली कंटेनर ट्रक लोड किए। इसके बाद विमान गुजरात के जामनगर एयर बेस पहुँचा।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘चुनाव कर्मचारियों और मतदाताओं को हतोत्साहित करने वाला बयान’: वोटर टर्नआउट पर ECI ने कॉन्ग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लताड़ा, कहा – ये गैर-जिम्मेदाराना

चुनाव आयोग ने बताया है कि 1961 के नियमों के अनुसार, हर एक पोलिंग एजेंट को प्रत्येक EVM के मतदान के आँकड़े साझा किए जाते हैं, कॉन्ग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के पास भी ये आँकड़े मौजूद हैं।

मी लॉर्ड! ये ‘दरियादिली’ कहीं गले की हड्डी न बन जाए, अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत ने बताया न्यायिक सुधार अविलंब क्यों जरूरी

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने के बाद जेल में बंद अन्य आरोपित भी अपने लिए इसी आधार पर जमानत की माँग कर सकते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -