ताज़ा ख़बरों के अनुसार लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने आर्थिक भगोड़े नीरव मोदी के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी वारंट जारी किया है। एएनआई ने प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के हवाले से यह सूचना दी। इसके बाद नीरव मोदी की कभी भी गिरफ़्तारी हो सकती है। दरअसल, बैंकों का 13 हजार करोड़ रुपया डकार कर फरार नीरव मोदी पिछले दिनों लंदन की सड़कों पर अपना लुक बदलकर निडर घूमता दिखा था। मीडिया के सवालों को उसने हँस कर टाल दिया था। उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा चुका है। इसके बाद ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और गिरफ़्तारी वारंट जारी कर दिया। इसे भारत सरकार की एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।
ED Sources: London’s Westminster Court has issued arrest warrant against Nirav Modi. India had requested his extradition from the UK pic.twitter.com/DeQZ2B5DpY
— ANI (@ANI) March 18, 2019
इस दौरान भारत में प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई की टीमें लंदन स्थित सम्बंधित विभागों से लगातार संपर्क में है। भारतीय हाई कमीशन को भी संपर्क में रखा गया है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कुछ ही दिनों में भारतीय एजेंसियों की टीमें लंदन के लिए रवाना होंगी। हाल ही में लंदन की सड़कों पर नीरव मोदी के दिखने के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी किया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा था कि नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को लेकर कार्यवाही की जा रही है। लंदन में उनके दिखने का मतलब यह नहीं है कि उसे तुरंत भारत लाया जा सकता है। इसके लिए एक चरणबद्ध प्रक्रिया होती है, जिसे पूरी की जा रही है।
#NiravFacesArrest | यूके की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने नीरव मोदी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) March 18, 2019
रिपब्लिक भारत पर यहां देखिए LIVEhttps://t.co/G945HvRmSx pic.twitter.com/UEyapK27tg
भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी लंदन में शानो-शौकत की ज़िंदगी जी रहा है। नवभारत टाइम्स में प्रकाशित ख़बर के अनुसार, वह लंदन के वेस्ट एंड इलाके के जिस अपार्टमेंट में रह रहा है उसकी कीमत 73 करोड़ रुपए के आसपास है। नीरव मोदी ने अपने आवास से कुछ दूरी पर ही हीरे का नया कारोबार शुरू किया है, जो उसके फ्लैट से जुड़ा हुआ है। मई 2018 उसने नई कंपनी बनाई, जो उसके अपार्टमेंट से लिंक्ड है। यह कंपनी घड़ी और जूलरी का होलसेल और रिटेल कारोबार करने के लिए लिस्टेड है। ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट की तरफ से वारंट जारी करने से एक उम्मीद बँध रही है कि नीरव मोदी की गिरफ्तारी हो सकती है। इसके बाद उसका प्रत्यर्पण भी हो सकता है।
ख़बर आई थी कि पंजाब नैशनल बैंक को ₹13 हजार करोड़ का चूना लगाने वाले भगोड़े हीरा कारोबारी के अवैध बंगले ध्वस्त किए जाएँगे। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में अलीबाग बीच के पास उसके ‘अवैध’ बंगले हैं, जिन्हें इसी सप्ताह ध्वस्त किया जाएगा। ये वही बंगले हैं जहाँ कभी नीरव भव्य पार्टियाँ दिया करता था। हाल ही में इस बंगले को कलेक्टर ऑफ़िस ने जाँच के बाद अवैध घोषित किया था।