कमलेश तिवारी हत्याकांड में हत्यारोपित अशफाक का उसकी बीवी के साथ बात करते हुए ऑडियो वायरल हुआ है। हालाँकि, इस ऑडियो वायरल की खबर पहले भी मीडिया में आ चुकी है, लेकिन उस समय इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई थी।
इस ऑडियो में अशफाक को उसकी बीवी और पिता से बात करते हुए स्पष्ट सुना जा सकता है। जिससे पता चलता है कि मामले की पूरी जानकारी होने के बाद भी अशफाक की बीवी और पिता उसका साथ देने को हर तरह से तैयार थे।
इस ऑडियो में हत्यारे के पिता-बीवी दोनों लगातार अशफाक से गुजरात आने की गुजारिश करते सुनाई पड़ रहे हैं। लेकिन अशफाक कह रहा है कि गुजरात आना उसके लिए पॉसिबल नहीं हैं।
ऑडियो में हुई बातचीत के अंश-
अशफाक की पत्नी- हेलो
अशफाक- अस्सलाम वालेकुम!
पत्नी- वालेकुम अस्सलाम….कहाँ हो मेरी जान कहाँ हो?
अशफाक- हम लोग कल लखनऊ पहुँच जाएँगे…पापा को बोल दो।
पत्नी- लेकिन तुम वहाँ क्यों जा रहे हो? यहाँ आ जाओ न।
अशफाक- वहाँ जाना पड़ेगा।
बीवी- हाँ तो ठीक है न हम यहाँ से प्रोसेस करेंगे तुम्हारे लिए, तुम प्लीज यहाँ आ जाओ न
अशफाक- पॉसिबल ही नहीं है… पापा है?
बीवी- क्यों नहीं है पॉसिबल? हाँ है पापा… बात करोगे? लो बात करो।
पिता- अस्सलाम वालेकुम बेटा!
अशफाक-वालेकुम अस्सलाम!
पिता- बेटा तू यहाँ कुछ भी करके आजा… अल्लाह अच्छा करेगा, तेरा भी अच्छा करेगा, तू नहीं आ सकता तो हमे बोल दे… हम आकर ले जाएँगे तुझे।
अशफाक- हाँ तो, हम लोग अभी शाहजहाँपुर जा रहे हैं, वहाँ से कल हम लोग लखनऊ जाएँगे।
पिता- न बेटा, वहाँ मत जाओ बेटा। इस तरफ आ जाओ। उन लोगों ने हमको बोला है बेटा। हम अहमदाबाद उनके यहाँ हो आए हैं। खाली उन्होंने बोला तू यहाँ आजा।
अशफाक- किसके यहाँ?
पिता- एसटी… एटी… (लड़खड़ाते हुए… पीछे से बीवी बोलती है एटीएस)… हाँ बेटा सब प्रोसिजर कर आए। तू चालू रख।
बीवी- हेलो
अशफाक-बाद में फोन करता हूँ, ये दूसरे का फोन है।
बीवी- करोगे न फोन?
अशफाक- हाँ
बीवी- तुम अच्छे हो न?
अशफाक- हाँ, अल्लाह का शुक्र है।
यहाँ बता दें कि हत्या को अंजाम देने के बाद अशफाक का ये ऑडियो उसके और उसकी बीवी के बीच हुई बातचीत का एक छोटा-सा अंश है। हत्याकांड की जाँच में जुटे पुलिस अधिकारियों ने खुलासा किया है कि अशफाक लगातार अपने घरवालों से अलग-अलग नंबरों से बात कर रहा था। जिसके कारण ही गुजरात एटीएस ने उसकी पत्नी का फोन सर्विलांस पर लगवा दिया था और लगातार उसकी कॉल डिटेल्स चेक की जा रही थी। अशफाक के घरवालों को मुठभेड़ के नाम से डराया गया था। जिसके बाद उसके पिता और बीवी ने अशफाक का फोन आते ही उससे गुजरात आने की गुजारिश की।
ऑडियो में कई बार ‘प्लीज’ शब्द को सुना जा सकता है, जिससे पता चलता है कि अशफाक की करतूत सामने आने के बाद भी उसके पिता-बीवी का मोह उससे नहीं छूटा था। वे उसे सब ठीक कर देने के नाम का लगातार आश्वासन दे रहे थे और बता रहे थे कि उन दोनों को यूपी में खतरा है।
इस पूरी ऑडियो को आप नीचे यूट्यूब लिंक पर क्लिक करके सुन सकते हैं: