असम के गुवाहाटी में एक स्कूटी सवार ने रास्ता पूछने के बहाने महिला से छेड़छाड़ की। महिला ने इसका विरोध करते हुए आरोपित की स्कूटी को नाले में धकेल उसे भागने से रोका। पीड़िता ने पूरी घटना फेसबुक पोस्ट के माध्यम से बताई है और अब सोशल मीडिया पर उसके हौसले की तारीफ हो रही।
घटना गुवाहाटी के डाउन टाउन के रुक्मिणी नगर इलाके की है। भावना कश्यप नाम की महिला ने फेसबुक पोस्ट के जरिए घटना के बारे में बताया है। भावना ने लिखा कि जब वो सड़क पर जा रही थीं तब सामने से स्कूटर सवार एक व्यक्ति ने उनसे एक पता पूछा। पहली बार में भावना उसे सुन नहीं पाईं तब वह व्यक्ति उनके करीब आ गया। उसने भावना से सिनाकी पथ के बारे में पूछा जिसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं थी और स्कूटी सवार को पता बता पाने में असमर्थता जताई।
भावना ने बताया है कि उनके मना करते ही स्कूटी सवार ने उनके स्तनों को पकड़ लिया। उन्होंने लिखा है, “जैसे ही ये शब्द मेरे मुँह से निकले, उसने मेरे गुप्तांगों (स्तनों) को पकड़ लिया। एक सेकंड के लिए, मुझे समझ में नहीं आया कि अभी क्या हुआ था।” भावना ने छेड़खानी करने वाले का नाम मधुसन राजकुमार बताया है।
भावना ने लिखा है कि इसके बाद उस व्यक्ति ने भागने की कोशिश की लेकिन उन्होंने उसे पकड़ लिया। उन्होंने उसकी स्कूटी को पीछे से उठा लिया और वह लगातार एक्सिलरेटर दबाए जा रहा था। अंततः भावना ने उसकी स्कूटी नाली में धकेल दी जिसके कारण वह भागने में असफल रहा।
भावना ने अपनी पोस्ट में असम पुलिस को भी धन्यवाद दिया है जो समय पर मौके पर पहुँच गई और स्थिति को सँभाल लिया। आरोपित के खिलाफ दिसपुर स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। भावना ने आशा जताई है कि असम पुलिस आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी और महिलाओं के लिए न्याय एवं सशक्तिकरण का एक उदाहरण पेश करेगी।