Thursday, November 7, 2024
Homeदेश-समाजकैमरे के सामने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या, तीनों हमलावर पकड़े...

कैमरे के सामने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या, तीनों हमलावर पकड़े गए

अतीक अहमद और अशरफ उस समय गाड़ी में थे और उन्हें कॉल्विन अस्पताल में ले जाया जा रहा था। इससे पहले ED (प्रवर्तन निदेशालय) के अधिकारियों ने अतीक अहमद से उसकी बेनामी संपत्तियों को लेकर पूछताछ की थी।

प्रयागराज में कभी खौफ का दूसरा नाम रहे अतीक अहमद की हत्या कर दी गई है। साथ ही उसके भाई अशरफ को भी अज्ञातों ने मार गिराया। अतीक अहमद लगातार 5 बार इलाहाबाद पश्चिम से विधायक और साथ ही फूलपुर से सांसद भी रहा था। अतीक अहमद का बेटा असद पहले ही झाँसी में एक पुलिस एनकाउंटर में मारा जा चुका है। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या तब हुई, जब यूपी पुलिस उसे मेडिकल के लिए ले गई।

बताया जा रहा है कि हमलावरों की संख्या 2-3 में थी, जिन्होंने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। अतीक अहमद और अशरफ उस समय गाड़ी से बाहर थे और उन्हें कॉल्विन अस्पताल में ले जाया जा रहा था। इससे पहले ED (प्रवर्तन निदेशालय) के अधिकारियों ने अतीक अहमद से उसकी बेनामी संपत्तियों को लेकर पूछताछ की थी। अतीक अहमद के बेटे को शनिवार (15 अप्रैल, 2023) की सुबह ही दफनाया गया था।

ताज़ा खबर ये भी बताई जा रही है कि अतीक और अशरफ पर गोलियाँ चलाने वाले तीनों बदमाशों को यूपी पुलिस ने पकड़ लिया है। ये भी जानने वाले बात है कि अतीक अहमद को पाकिस्तान से हथियारों की सप्लाई होने और दाऊद इब्राहिम की डी-कंपनी से उसके संबंधों को लेकर खुलासे हुए थे। ये भी सामने आया है कि हत्यारे मीडियाकर्मी बन कर आए थे। मीडिया कैमरों के सामने दोनों भाई बोल रहे थे, तभी हत्या हो गई।

अस्पताल वाले पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया है और वहाँ तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हालाँकि, अभी यूपी पुलिस के अधिकारी बहुत कुछ कहने से बच रहे हैं। पुलिस ने सिर्फ जानकारी दी है कि तीन हमलावर आए और अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी। अतीक अहमद ने 2 दिन पहले ही बयान दिया था कि मीडिया की वजह से ही वो ज़िंदा है, मीडिया का धन्यवाद। अब पत्रकारों के वेश में हत्यारे आए और उसे मार डाला। उनके पास कैमरा और प्रेस आईडी भी थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

वक्फ ट्रिब्यूनल होने का मतलब कोर्ट की कोई औकात होना नहीं: केरल हाई कोर्ट ने कर दिया क्लियर, कहा- सिविल कोर्ट को आदेश लागू...

हाई कोर्ट ने कहा कि वक्फ न्यायाधिकरण होने के बावजूद सिविल कोर्ट को पुराने वक्फ विवादों से संबंधित अपने आदेशों को लागू करने का अधिकार है।

अकबरुद्दीन ओवैसी ने फिर उगला ’15 मिनट’ वाला जहर, महाराष्ट्र की रैली में भीड़ बजाती रही ताली: समर्थन में जोर-शोर से नारेबाजी

अकबरुद्दीन ओवैसी ने अपने '15 मिनट' वाले विवादित बयान का फिर से हवाला देकर भीड़ को उकसाया। इसके बाद ओवैसी के समर्थकों ने जोर-जोर तालियाँ बजाईं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -