दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया में एक बार फिर से नारेबाजी की घटना सामने आई है। ये नारेबाजी सीएए-एनआरसी विरोध प्रदर्शनों की 5वीं बरसी के एक दिन बाद कैंपस में सुनाई पड़ी। 15 दिसंबर 2019 को भी इसी तरह की पहले नारेबाजी हुई थी उसके बाद कैंपस में प्रदर्शन और बाद में हिंसा देखी गई थी।
ऑर्गनाइजर की पत्रकार सुभुही विश्वकर्मा के अकॉउंट से शेयर की गई वीडियोज में देख सकते हैं कि एक बार फिर से वहाँ- “तेरा-मेरा रिश्ता क्या, ला इलाहा इल्लल्लाह और हम क्या चाहते? आजादी” जैसे नारे सुनाई पड़े।
पत्रकार ने पूछा कि क्या ऐसी नारेबाजी एक केंद्र द्वारा फंड दिए जा रहे इंस्टीट्यूट में होनी चाहिए? उन्होंने बताया कि ये प्रदर्शनकारी छात्र AISA और NSUI के हैं। क्या इसे देख समझा जाए कि आगे कोई ‘शाहीन बाग’ भी होगा।
"Tera Mera Rishta Kya, La Ilaha Illallah" and "Hum Kya Chahte? Azadi,"
— Subhi Vishwakarma (@subhi_karma) December 16, 2024
All these slogans were raised at Jamia Millia Islamia, a centrally funded institute today. The students, while making all these provocative Islamic slogans, are celebrating the fifth anniversary of the… pic.twitter.com/j90QXA3P70
ऑर्गनाइजर की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार (15 दिसंबर 2024) को प्रशासन ने रखरखाव का हवाला देते हुए कक्षाएँ निलंबित कर दी थीं और दोपहर 1 बजे से कैंटीन व लाइब्रेरी भी बंद थी। मगर छात्र ये सूचना पाकर प्रशासन पर शांतिपूर्ण विरोध को दबाने का इल्जाम लगाने लगे।
BREAKING- Islamic slogans like "Tera Mera Rishta Kya, La Ilaha Illallah" and "Azadi slogans" are raised in Jamia Millia Islamia University. Left & Congress student wing students were part of it.
— Frontalforce 🇮🇳 (@FrontalForce) December 16, 2024
We are literally feeding snakes pic.twitter.com/2cOV3uZcqa
कुछ वीडियोज भी सामने आई हैं जिसमें ‘दिल्ली पुलिस वापस जाओ’ जैसे नारे लगाते हुए भी छात्रों को दिखाया गया है। इसके अलावा AISA की ओर से एक बयान भी जारी किया गया है जिसमें कहा गया, “15 दिसंबर 2019 को दिल्ली पुलिस ने हमारे साथियों को घायल कर दिया था, कैंपस में तोड़फोड़ की थी, हमारे साथ आतंकियों जैसा व्यवहार किया था और अब हमें उस भयावह दिन को याद करने से भी रोका जा रहा है।”
सरकारी सहायता से चलने वाले,शिक्षा की बजाय जिहादी-कठ्ठमु्ल्ले तैयार करने वाले ऐसे सभी संस्थानों को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाना चाहिए।
— अखण्ड भारत संकल्प (@Akhand_Bharat_S) November 16, 2024
दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में हिंदुओं पर अत्याचार का खुलासा
सनातनियों से मिले टैक्स के धन से पलने वाले जामिया एवं AMU में सनातनियों के… pic.twitter.com/Q8MwjKVXGs
इन वीडियो को देखने के बाद आम लोग माँग करने लगे हैं कि अगर सरकार द्वारा दिए फंड से चल रहे संस्थान में यही सब होना है तो इस संस्थान को ही बंद कर दिया जाना चाहिए।