Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाज'बाबा का ढाबा' वाले कांता प्रसाद ने की आत्महत्या की कोशिश, शराब के साथ...

‘बाबा का ढाबा’ वाले कांता प्रसाद ने की आत्महत्या की कोशिश, शराब के साथ ली नींद की गोलियाँ: ICU में भर्ती

यूट्यूबर गौरव वासन पर फंड चोरी का आरोप लगाने के बाद हाल ही में बाबा का ढाबा संचालक कांता प्रसाद ने उनसे माफी माँगी थी। हाल ही में गौरव वासन उनके ढाबे पर उनसे मिलने के लिए गए थे।

दिल्ली के मालवीय नगर स्थित ‘बाबा का ढाबा‘ के संचालक कांता प्रसाद ने अल्कोहल के साथ नींद की गोलियाँ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। राजधानी के सफदरजंग अस्पताल के ICU में उनका इलाज किया जा रहा है। यहाँ उन्हें गुरुवार (जून 17, 2021) की रात को लाया गया था।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि गुरुवार की रात 11:15 पर उन्हें सफदरजंग अस्पताल से 81 वर्षीय कांता प्रसाद को भर्ती किए जाने की खबर मिली थी।

अस्पताल ने अपनी जाँच रिपोर्ट में बताया है कि कांता प्रसाद ने अल्कोहल के साथ नींद की गोली खा ली थी और वो अचेत अवस्था में पाए गए थे। इस मामले में एक बयान में कांता प्रसाद के बेटे करन ने कहा है कि उसके पिता ने शराब के साथ नींद की गोली खा ली थी। डीसीपी साउथ ने भी यही जानकारी दी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कांता प्रसाद की पत्नी बादामा देवी ने पुलिस को बताया है कि उनके पति पिछले कुछ दिनों से काफी तनाव में थे। बताया जा रहा है कि अस्पताल में उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

एक वीडियो की वजह से रातों रात फेमस हुए थे कांता प्रसाद

‘बाबा का ढाबा’ संचालक कांता प्रसाद का आर्थिक तंगी के कारण रोता हुआ वीडियो पिछले साल 2020 में इंटरनेट पर वायरल हुआ था। यूट्यूबर गौरव वासन द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह असहाय दिख रहे थे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद उनका ढाबा चल निकला।

दिसंबर 2020 में कांता प्रसाद ने बाबा का ढाबा छोड़कर दिल्ली के ही मालवीय नगर में एक शानदार रेस्टोरेंट खोला था। उस दौरान उन्होंने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए लोगों से उनके रेस्टोरेंट पर आने की अपील भी की थी। हालाँकि फिलहाल उनका ये रेस्टोरेंट बंद हो चुका है और वो फिर से अपने ढाबे पर शिफ्ट हो गए हैं।

कांता प्रसाद ने यूट्यूबर गौरव वासन से माँगी थी माफी

यूट्यूबर गौरव वासन पर फंड चोरी का आरोप लगाने के बाद हाल ही में बाबा का ढाबा संचालक कांता प्रसाद ने उनसे माफी माँगी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में गौरव वासन उनके ढाबे पर उनसे मिलने के लिए गए थे। उस दौरान कांता प्रसाद गौरव के पैर पकड़कर खूब रोए थे। उन्होंने कहा था कि गौरव वासन के कारण ही दुनिया उन्हें जानती है और वो उनके लिए जान भी दे सकते हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

नाम अब्दुल मोहसेन, लेकिन इस्लाम से ऐसी ‘घृणा’ कि जर्मनी के क्रिसमस मार्केट में भाड़े की BMW से लोगों को रौंद डाला: 200+ घायलों...

भारत सरकार ने यह भी बताया कि जर्मनी में भारतीय मिशन घायलों और उनके परिवारों से लगातार संपर्क में है और हर संभव मदद मुहैया करा रहा है।

भारत में न्यूक्लियर टेस्ट हो या UN में दिया हिंदी वाला भाषण… जानें अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन कैसे दूसरे नेताओं के लिए भी...

अटल बिहारी वाजपेयी न केवल एक सशक्त राजनेता थे, बल्कि वे एक संवेदनशील कवि, एक दूरदर्शी विचारक और एक फक्कड़ व्यक्तित्व के धनी थे।
- विज्ञापन -