उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से लव जिहाद का मामला सामने आया है। बागपत के खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रईस नामक मुस्लिम युवक पर आरोप लगा है कि उसने विकास बनकर हिंदू लड़की से दोस्ती की और सच्चाई खुलने पर उसे घर आकर ‘सर तन से जुदा’ की धमकी देकर गया। अब पीड़िता के घरवालों ने इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई है जिसके आधार पर बागपत पुलिस ने रईस को गिरफ्तार किया है।
इस मामले में, लड़की ने बताया है कि रईस ने उसे अपना नाम विकास बताकर दोस्ती की थी। इसके बाद, जब दोस्ती गहरी हो गई तो रईस उस पर शादी का और बुर्का पहनने का दवाब बनाने लगा। धीरे-धीरे पीड़िता को रईस की सच्चाई पता चली तो उसने उससे दूरी बना ली। मगर, रईस लगातार उसको परेशान करता रहा। कई बार उसका पीछा करने की भी कोशिश की।
हालात ऐसी हो गई कि लड़की डेढ़ महीने से अपने घर से बाहर नहीं निकली। उसका कहना है कि जब उसे रईस की सच्चाई नहीं पता थी तो वो उसके साथ रहने भी गई थी। लेकिन अब सबकुछ जानते हुए वो उसके साथ नहीं रह सकती। वो चाहती है कि रईस के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो।
पीड़िता के परिवार ने अपनी शिकायत में बताया कि रईस एक दिन उनके घर आया और उनकी बेटी के बारे में पूछने लगा। इस पर परिवार वालों ने विरोध किया तो वह उन्हें धमकी देकर चला गया। इसके कुछ दिन बाद पीड़िता के माता-पिता को रास्ते पर रोक लिया और बेटी के अश्लील फोटो, वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। परिवारवालों ने घबरा कर पुलिस से इन सबकी शिकायत की और माँग की कि रईस के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
बागपत/यूपी
— MANOJ SHARMA R.T.NEWS JOURNALIST🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) September 2, 2022
सर तन से जुदा’ प्रकरण मामले में पीड़िता के बयान से नया मोड़, मोहम्मद रईस ने विकास बनकर फंसाया, बुर्का पहनने का भी बनाया था दबाव, लड़की ने बताया डेढ़ महीने से घर से बाहर नहीं निकली’ @myogiadityanath @myogioffice @dgpup @Uppolice @UPPViralCheck @baghpatpolice @BagpatDm pic.twitter.com/KZeJI08QMy
पीड़िता के परिवार वालों की इन शिकायतों के बाद पुलिस ने आरोपित रईस को गिरफ्तार किया। बागपत के एएसपी नीरज कुमार जादौन ने कहा कि आरोपित रईस को पहले भी पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर जेल भेज जा चुका है। लेकिन, तब पीड़िता ने कोर्ट में आरोपित के पक्ष में बयान दिए थे, जिसके बाद वह छूट गया था।
#baghpatpolice
— Baghpat Police (@baghpatpolice) September 2, 2022
थाना खेकडा पुलिस ने थाने के मु0अ0सं0 368/22 धारा 506/354डी भादवि व 67ए आईटी एक्ट में वांछित अभियुक्त रहीस को किया गिरफ्तार। pic.twitter.com/Si2lakcz06
एसपी ने यह भी कहा कि फिलहाल परिजनों ने जो आरोप लगाए है, उसकी जाँच के निर्देश दिए गए हैं और आरोपित रईस को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 506, 354 डी और आईटी एक्ट 67 ए के तहत केस दर्ज हुआ है।