उत्तर प्रदेश के मेरठ-बागपत हाइवे पर दो पक्षों का आपसी मामला उस समय बवाल में तब्दील हो गया, जब दोनों पक्ष के लोग चूने की एक लाइन खींचकर एक-दूसरे पर पथराव करने लगे। पूरी घटना में एक युवती समेत 12 लोग घायल हुए हैं, जबकि उपद्रव के चलते हाइवे 1 घंटे तक बंद रहा।
टाइम्स नाऊ द्वारा जारी वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर चूने की एक लकीर खींची गई है और लोग बिल्डिंग पर खड़े होकर व सड़कों पर निकलकर एक-दूसरे पर पत्थरबाजी कर रहे हैं। सड़कों पर जगह-जगह पत्थर बिखरे देखे जा सकते हैं। वहीं, लोगों के हाथों में लाठियाँ भी साफ दिख रही हैं।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, ये मामला ग्राम प्रधानी के चुनाव में डौला निवासी इमरान नामक प्रत्याशी को मिली हार से जुड़ा हुआ है। चुनावों में हारने के बाद इरफान का अपने ही गाँव के जमालुद्दीन के परिवार से विवाद चल रहा है। दो दिन पूर्व दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया था। इसमें इरफान पक्ष का युवक फारुख घायल हो गया था।
#Watch | Heavy stone pelting reported from #Meerut–#Baghpat highway in the state of #UttarPradesh. Traffic has been halted for over an hour.
— TIMES NOW (@TimesNow) July 2, 2021
Details by Amir Haque. pic.twitter.com/vPfaK2OG9r
इसी को लेकर शुक्रवार (2 जुलाई 2021) को इरफान के मकान पर पंचायत हो रही थी, लेकिन मामला सुलझने की बजाय दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। देखते-ही-देखते पूरा मामला झगड़े में बदल गया। दोनों पक्षों के बीच पथराव, लाठी-डंडे व धारदार हथियार चले और फायरिंग हुई। स्थिति देख भगदड़ मच गई। पथराव के दौरान हाइवे के दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई।
ये सारी लड़ाई सड़क पर चूने की लाइन खींचकर लड़ी गई। पहले दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को चुनौती दी कि अगर दम हो तो वे लाइन पार कर दिखाए। इसके बाद सब लोग अपना जोर दिखाने के लिए लाइन पार करके हमला करने लगे। मौके पर पहुँच पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया। जाँच में सड़क से एक कारतूस का खोखा बरामद हुआ है।
घटना में इरफान, उसका बेटा फिरोज, बेटी अफरोजी और सोनी के अलावा सोनू, रहीसुद्दीन व दूसरे पक्ष से जमालुद्दीन व अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं, इस दौरान वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की भी सूचना है। सर्कल ऑफिसर अनुज मिश्रा ने झगड़े की पुष्टि करते हुए मामले में जाँच के बाद कार्रवाई करने को कहा है।