नोएडा पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले एक व्यक्ति को दिल्ली के शाहीन बाग इलाके से गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान शेख अताउल (40) पुत्र उसमान गनी के रूप में हुई है। वह मूल रूप से बांग्लादेश का निवासी है, लेकिन पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में उसका परिवार बस गया था। बाद में वह दिल्ली के शाहीन बाग में रहने लगा। पुलिस ने आरोपित के पास से एक .315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस, एक चाकू, आपत्तिजनक दस्तावेज और मोबाइल फोन बरामद किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोएडा सेक्टर 39 पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए शेख के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि शेख के खिलाफ बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
शुरुआती पूछताछ में शेख ने बताया कि उसने हथियार अपनी सुरक्षा और डर दिखाने के लिए रखा था। पुलिस अब यह जाँच कर रही है कि क्या शेख आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है और क्या वह सच में मुख्यमंत्री पर हमला करने की योजना बना रहा था।
एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा ने कहा, “वायरल वीडियो में आरोपित व्यक्ति ने संवैधानिक पद पर बैठे एक जननेता के खिलाफ झूठी और भड़काऊ बातें कही थीं, जो सांप्रदायिक हिंसा को बढ़ावा दे सकती थीं। आरोपित ने अलगाववादी बयान देकर करोड़ों लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाई।”
थाना सेक्टर-39 नोएडा:-सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो वायरल कर देश के संवैधानिक पद पर बैठे जननेता के संबंध में आपत्तिजनक, झूठी व भड़काऊ टिप्पणी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध हथियार व आपत्तिजनक दस्तावेज(फोटो) व एक मोबाइल फोन बरामद ।
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) December 17, 2024
बाइट- @ADCPNoida https://t.co/zJg3LWht40 pic.twitter.com/gqy1OKDUu6
पुलिस ने आरोपित के पास से मिले मोबाइल फोन और दस्तावेजों की जाँच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि वह किसी संगठन से जुड़ा हुआ था या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में सोशल मीडिया सेल ने वीडियो को चिह्नित कर सेक्टर 39 थाने में मामला दर्ज कराया था। यह वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हुआ था। आरोपित के भड़काऊ बयानों से सांप्रदायिक तनाव फैलने की आशंका थी।
बता दें कि शेख अताउल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उसने योगी आदित्यनाथ को ‘कुर्बान’ कर देने की धमकी दी थी। वीडियो में उसने भड़काऊ बयान देते हुए सांप्रदायिक भावनाएँ भड़काने की कोशिश की थी। उसने खुलेआम गोश्त खाने और मस्जिदों को ध्वस्त करने के झूठे आरोप लगाकर धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश की। उसने कहा था, “बिस्मिल्लाह बोलूँगा और कुर्बानी दे दूँगा योगी की” और यह कहते हुए उसने हाथों से कुर्बानी देने का इशारा भी किया।
"Will take Bismillah's name and do the Qurbani of Yogi Adityanath.."
— Treeni (@TheTreeni) December 15, 2024
– An ordinary Indian Muslim threatening to ßeheΔd the Chief Minister of the State of UP. pic.twitter.com/k3veSXJrEg
शेख अताउल ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, अवैध मस्जिदों पर कार्रवाई, और लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध जैसे मुद्दों पर अपनी नाराजगी जताई। इसके साथ ही उसने कहा, “खुलेआम भैंस का गोश्त काट रहे हैं हम लोग। खुलेआम अजान चल रहा है। जाओ योगी… सु#$@र के जने के पास.. जो मस्जिद से माइक उतारता है। उसकी अम्मी ने शादी किया है, मुसलमान से… बोलता है मुसलमानों को भगाओ यहाँ से.. सामने आएगा तो बिल्मिल्लाह बोलके #$% दूँगा।”