प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI) को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में त्रिपुरा पुलिस ने बांग्लादेशी गायक मेनुल एहसान नोबल (Mainul Ahsan Noble) पर FIR दर्ज की है।
FIR गुजरात के गाँधीनगर की पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र सुमन पॉल की शिकायत पर दर्ज की गई है। सुमन ने बेलोनिया थाने में 25 मई को शिकायत दी थी।
Tripura Police has registered an FIR against Bangladeshi singer Mainul Ahsan Noble, aka Noble, for making derogatory remarks against PM of India on social media.
— Megh Updates 🚨 (@MeghUpdates) May 28, 2020
Noble had finished third at Zee Bangla’s music reality show Sa Re Ga Ma Pa last year pic.twitter.com/yeTR7xVoRe
मैनुल के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराने के बाद सुमन ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी। उन्होंने बताया, “आज मैंने मेनुल एहसाननोबल के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज करवाई है। मैं भारतीय उच्चायुक्त से अनुरोध करता हूँ कि उसका वीजा निरस्त किया जाए। उसके साथ सभी बिजनेस कॉन्ट्रेक्ट कैंसल कर दिए जाएँ। ताकि वह दोबारा भारत न आ सके।”
Today I filed a case against Mainul Ahsan Nobel.I’ll request Indian High Commissioner to cancel his visa&cancel all trade agreements with him so that he is not allowed to come to India @PiyushGoyalOffc @PMOIndia @ianuragthakur @PiyushGoyalOffc @Sunil_Deodhar @JPNadda @AmitShah pic.twitter.com/ab0E72Acby
— suman paul (@sumanpaul365) May 25, 2020
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार सुमन ने बताया, “इस गायक को हमेशा से अपने देश में खारिज ही किया गया। ये हमारे देश में आया। भारत में प्रसिद्धि अर्जित की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान करते हुए बांग्लादेश लौट गया। मैं उसके इस बर्ताव को स्वीकार नहीं कर सकता। इसलिए, मैंने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की है।”
त्रिपुरा पुलिस के साइबर अपराध सेल, दक्षिण त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक जल सिंह मीणा के मुताबिक, मेनुल के ख़िलाफ़ FIR, आईपीसी की धारा 500, 504, 505 और धारा 153 के तहत दर्ज की गई है।
रिपोर्ट की मानें तो अधिकारियों का कहना है, “ये मामला साइबर क्राइम सेल को फॉरवर्ड कर दिया गया है। हम उनके साथ लगातार संपर्क में बने हुए हैं। आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। हालाँकि, ये मामला इंडियन साइबर स्पेस में नहीं है। फिर भी हमने की इसकी जाँच शुरू कर दी है।”
@DrSJaishankar respected sir, This man namely Mainul Ahsan Noble is abusing our PM and makes hate speech, he is a singer from Bangladesh who often takes part in Sa Re Ga Ma Pa bengali reality singing show,
— SOUVIK CHATTERJEE (@SOUVIKC86262882) May 23, 2020
पिछले साल मेनुल ने जी बांग्ला म्यूजिक (ZEE Bangla Music) पर आने वाले शो ‘सारेगामापा’ में तीसरा स्थान प्राप्त किया था। इसके अलावा वह पिछले साल एक कॉन्सर्ट के लिए अगरतला भी गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ बोलने से पहले मेनुल ने पिछले साल रवीन्द्रनाथ टैगोर पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। कहा था कि रवीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा लिखा गया गीत बांग्लादेशी राष्ट्रगान बनने के लायक नहीं है।
The past few months has seen a lot of hullabaloo around Mainul Ahsan Nobel. He’s a Bangladeshi national who was brought to sing in Zee Bangla Saregamapa. Recently he said that Rabindranath Tagore’s song doesn’t deserve to be Bangladesh’s national anthem https://t.co/iay9mt12TB
— Sourav Bhattacharyya (@IamSourav_b) August 3, 2019