उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में 11 जुलाई 2024 को हिना बी नाम की मुस्लिम लड़की ने विधि-विधान से घर वापसी करने के बाद पलटी मार दी है। हिना ने हिंदू धर्म में घर वापसी कराकर प्रेमी के साथ उसकी शादी कराने वाले पंडित पर उसने जबरन धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया है। उधर, लड़की के अब पति बन चुके प्रेमी ने आरोप लगाया है कि हिना और उसके घरवालों ने उसे जबरन मुस्लिम बना दिया है।
दरअसल, 09 जुलाई 2024 को हिना ने स्वेच्छा से हिंदू धर्म में घर वापसी की थी और अपना नाम बदलकर प्रियंका गुप्ता रख लिया था। इस संबंध में उसने बरेली के अगस्त्य मुनि आश्रम के महंत पंडित केके शंखधर को अपना शपथ पत्र भी दिखाया था। इस शपथ पत्र के आधार पर पंडित शंखधर ने प्रियंका बनी हिना की शादी प्रेम शंकर गुप्ता नाम के उसके प्रेमी के साथ शादी कराई थी।
दोनों की शादी के लगभग डेढ़ महीने बाद हिना ने पंडित शंखधर पर जबरन घर वापसी कराने का आरोप लगाते हुए बरेली पुलिस को शिकायत दी है। इतना ही नहीं, हिनाने अपने पति प्रेम शंकर गुप्ता और अपने जेठ पर भी धोखे में रखकर शादी कराने का आरोप लगाया है। बता दें कि हिना मूलतः उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले की रहने वाली है। वहीं, प्रेम शंकर बरेली का निवासी है।
हिना के आरोपों पर कई इस्लामी और वामपंथी सोशल मीडिया हैंडलों ने हवा दी। हालाँकि, अब इस घटना में नया मोड़ आ गया है। प्रेम शंकर गुप्ता ने अपनी पत्नी हिना बी पर खुद को हिन्दू से मुस्लिम बनाने का आरोप लगाया है। प्रेम शंकर की तरफ से भी बरेली पुलिस को शिकायती पत्र दिया गया है। इस बावत प्रेम शंकर ने पुलिस को सबूत भी मुहैया कराए हैं।
अगत्स्य मुनि आश्रम में हुआ था विवाह
ऑपइंडिया ने इस पूरे मामले की पड़ताल की है। दरअसल, पीलीभीत की रहने वाली हिना बी ने 11 जुलाई 2024 को बरेली के रहने वाले प्रेम शंकर गुप्ता के साथ अगत्स्य मुनि आश्रम में शादी की थी। तब हिना ने स्टाम्प पेपर पर बना शपथ पत्र देकर बताया था कि उन पर कोई दबाव नहीं है। साथ ही हिना ने खुद को बालिग बताया था और बाकायदा विधि-विधान से हवन-पूजन भी किया था।
पंडित केके शंखधर ने इस पूरे कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाई थी। इन तमाम वीडियो फुटेज में हिना बी ने खुशहाल और अपने पति प्रेम शंकर गुप्ता को मिठाई आदि खिलाते देखाई दे रही है। उस कार्यक्रम में UP पुलिस का एक जवान भी मौजूद था, जो पंडित शंखधर की सुरक्षा में तैनात है। ऑपइंडिया के पास इस शादी से संबंधित फोटो एवं वीडियो की कॉपी उपलब्ध है।
शादी के डेढ़ माह बाद पलटी हिना, इस्लामी-वामपंथी हैंडलों ने बनाया माहौल
डेढ़ माह पहले खुद को ख़ुशी-ख़ुशी प्रियंका बताने वाली हिना बी 15 अगस्त के बाद अचानक ही अपनी तमाम बातों और यहाँ तक कि दिए गए शपथ पत्र से पलट गईं। हिना ने बरेली पुलिस में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि प्रेम शंकर गुप्ता और उनके भाई ने खुद को मुस्लिम बताकर अपने जाल में फँसाया था। इसके बाद उसने पंडित केके शंखधर को भी निशाने पर लिया।
शिकायत में हिना का आरोप है कि पंडित केके शंखधर ने उसकी गर्दन पर चाकू रखकर जबरन घर वापसी करवाई थी। हिना की शिकायत का संज्ञान लेकर बरेली पुलिस ने गहराई से जाँच शुरू कर दी है। पुलिस की कोई भी रिपोर्ट आने से पहले ही त्यागी उपनाम लगाने वाले ज़ाकिर अली और वसीम अकरम जैसे हैंडलों ने पंडित केके शंखधर और प्रेम शंकर गुप्ता को दोषी ठहरा दिया।
यह मामला पीलीभीत का है। जहां फर्जी तरीके से मुस्लिम युवती का धर्मांतरण कराया गया है। आरोपी युवती का प्रेमी प्रेम शंकर गुप्ता उर्फ निहाल खान और अगस्त्य मुनि आश्रम का संचालक केके शंखधार है। @myogiadityanath की @UPGovt को ऐसे मामलों में बुलडोज़र चलाने का बहुत शौक है। अब आश्रम पर… pic.twitter.com/RhPGYv4SUf
— Wasim Akram Tyagi (@WasimAkramTyagi) August 18, 2024
प्रेम शंकर का जबरन निकाह और जबरन खतना
हिना बी की शिकायत पर अभी पुलिस जाँच कर ही रही थी कि पति प्रेम शंकर गुप्ता ने बरेली के एसएसपी को तहरीर दे दी। तहरीर में उसने कहा है कि शादी के सप्ताह भर बाद हिना ने अपने अब्बा के जहर खा लेने की झूठी कहानी गढ़कर उसे अपने साथ घर ले गई। वहाँ हिना के परिजनों ने बदनामी की बात कहकर प्रेम शंकर को इमोशनल किया।
हिना ने प्रेम शंकर पर इस्लामी तौर तरीकों से फिर से निकाह करने का दबाव बनाया। प्रेम शंकर ने इनकार किया तो 18 जुलाई को उसकी कनपटी पर तमंचा सटाकर हत्या की धमकी दी गई और आखिरकार उसे डराकर शाहजी की मजार पर ले जाया गया। वहाँ पर हिना के साथ उसका जबरन निकाह करवाया गया।
प्रेम शंकर ने बताया कि वहाँ पर पहले से कागजात तैयार करके रखे गए थे। उस पर उसके हस्ताक्षर ले लिया गया उस कागजात पर उसका नाम निहाल खान और धर्म मुस्लिम बताया गया था। इसके बाद वह हिना को लेकर अपने घर आया। हिना ने प्रेम शंकर के घर में इतना क्लेश किया कि उसे अपना परिवार छोड़ना पड़ा।
खतना कराने की कोशिश और आत्महत्या का ख्याल
इसी बीच हिना ने एक मौलवी बुलवाया और अपने पति का जबरन खतना करवाने की कोशिश की। इतना ही नहीं, प्रेम शंकर के आधार कार्ड बदलवाने की तैयारी कर ली गई थी। खुद को चारों तरफ से घिरता देखकर आखिरकार 12 अगस्त 2024 को प्रेम शंकर गुप्ता जैसे-तैसे करके हिना के घर से भागने में कामयाब रहा। इस दौरान वह मानसिक रूप से बेहद परेशान हो गया।
भागने के दौरान प्रेम शंकर ने अपने और हिना को एक ऑडियो संदेश भेजा और आत्महत्या कर लेने की बात कही। प्रेम शंकर के परिजन इससे परेशान हो गए और उन्होंने थाना सितारगंज में इसकी शिकायत दे दी। सितारगंज पुलिस हिना के घर पहुँची और प्रेम शंकर के बारे में पूछताछ की। हालाँकि वहाँ से भाग कर तब तक प्रेम शंकर अपने घर बरेली पहुँच चुके थे।
एक्सीडेंट में हत्या की तैयारी का आरोप
अपनी शिकायत में प्रेम शंकर ने आशंका जताई है कि हिना के घर वाले उसे किसी वाहन से कुचल कर हत्या करने की साजिश रच रहे हैं। प्रेम शंकर ने बताया कि यह सब किसी मुस्लिम नेता के इशारे पर किया जा रहा है। पीड़ित ने पुलिस से अपनी और अपने परिवार की जान-माल की रक्षा की गुहार लगाई है। इसके साथ ही धर्मान्तरण की कोशिश कराने में लगे मौलवियों पर भी कड़ी कार्रवाई की माँग की है।
प्रेम शंकर ने एसएसपी को जो शिकायत पत्र दिया है, उसकी कॉपी ऑपइंडिया के पास मौजूद है। हिना के बाद अब उसके पति प्रेम शंकर द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद बरेली पुलिस इस मामले की भी गहनता से जाँच कर रही है। पुलिस अब दोनों पक्षों की शिकायतों की सत्यता की जाँच कर सच्चाई का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
— Bareilly Police (@bareillypolice) August 21, 2024
ईश्वर पर पूरा विश्वास और कानून का पूरा सम्मान
ऑपइंडिया ने हिना की शिकायत में आरोपित किए गए अगत्स्य मुनि आश्रम के महंत केके शंखधर से भी बात की। उन्होंने कहा कि बरेली के कुछ कट्टरपंथी हिना को बरगला कर अपना उल्लू सीधा करने और सामाजिक माहौल खराब करने की फ़िराक में हैं। महंत का दावा है कि उनके पास ऐसे तमाम सबूत हैं, जिससे साबित हो जाएगा कि हिना की शिकायत में लगाए गए आरोप झूठे और निराधार हैं।
पंडित शंखधर ने बताया कि उन्होंने वो तमाम वीडियो फुटेज पुलिस को भेज दिए हैं, जिसमें शादी के दौरान हिना बेहद खुश थी। इसी से उसके गले पर चाकू रखने जैसे आरोप निराधार साबित हो रहे हैं। महंत शंखधर ने ऑपइंडिया को भी हिना की शादी के कई फुटेज भेजे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे कार्यक्रम के दौरान उन्हें सुरक्षाकर्मी के तौर पर मिला पुलिस का सरकारी गनर मौके पर मौजूद रहा।
पंडित शंखधर ने पूछा कि क्या पुलिसकर्मी के आगे ही वो किसी की गर्दन पर चाकू रख कर धमकी दे सकते हैं और वह लड़की फोटो एवं वीडियो में खुश नजर आ सकती है? महंत ने खुद को ईश्वर पर पूर्ण विश्वास रखने वाला और कानून का सम्मान करने वाला व्यक्तित्व बताया। हालाँकि, वो अपने खिलाफ झूठी अफवाह उड़ाने वालों के खिलाफ कानूनी विकल्पों पर भी विचार कर रहे हैं।