पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा में गुरुवार (9 जून, 2022) को उन्मादी प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने राष्ट्रीय राजमार्ग को ब्लॉक कर दिया। जिसकी वजह से यातायात ठप हो गया और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यह प्रदर्शन भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के सस्पेंड करने के कुछ दिन बाद की गई है, जिन्होंने कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी।
प्रदर्शनकारियों ने सिर पर टोपी और लुंगी पहनकर NH116 पर हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने इस्लामी नारे लगाए और टायर जलाए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आसमान में काला धुआँ फैलते हुए देखा जा सकता है।
I don’t support such a (violent) protest. If you all are so annoyed then go to Delhi & protest there peacefully & demand the PM’s resignation. Why are you creating a problem here? I request you all to maintain peace & withdraw protest: West Bengal CM Mamata Banerjee
— ANI (@ANI) June 9, 2022
(File pic) pic.twitter.com/dKp3k8hPT3
यह नाकाबंदी निबरा (कोना एक्सप्रेसवे-एनएच 16 जंक्शन) से सुबह करीब 10:30 बजे शुरू हुई और रात 9:30 बजे समाप्त हुई। इसकी वजह से 5 घंटे से अधिक समय तक जाम लगा रहा। कई लोगों को अपनी गाड़ियाँ छोड़कर पैदल चलने के लिए मजबूर होना पड़ा। करीब 20 किलोमीटर तक यातायात ठप रहे। आने-जाने वाले लोगों को हो रही परेशानियों से बेपहरवाह भीड़ ने सड़कों पर कब्जा जमाए रखा।
This is national highway in howrah district of West Bengal. These people protesting against Nupur Sharma. CM Mamata Banerjee has demanded arrest of Nupur Sharma.
— Facts (@BefittingFacts) June 9, 2022
pic.twitter.com/x84Vmf9W3y
हावड़ा में यातायात को लगभग ठप करने वाली भीड़ के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनसे अन्य राज्यों में जाकर प्रदर्शन करने और लोगों का जीवन बाधित करने के लिए कहा।
उन्होंने टिप्पणी की, “संकीर्ण राजनीतिक लाभ के उद्देश्य से कुछ लोगों की सांप्रदायिक राजनीति के कारण हम नुकसान क्यों उठाएँ? यूपी, गुजरात में जाओ विरोध करो… जिन राज्यों में बीजेपी सत्ता में है। वे बंगाल में सत्ता में नहीं हैं, इसलिए यहाँ पब्लिसिटी के लिए ऐसा न करें। हम सभी हाथ जोड़कर अनुरोध कर रहे हैं कि नाकाबंदी की राजनीति से दूर हो जाएँ। कोई एक दिन के लिए उकसाएगा। कल, आसपास कोई नहीं होगा! अगर कल दंगा होता है, तो किसी के पास जवाब नहीं होगा।”
ममता ने कहा, “मैं इस तरह के (हिंसक) विरोध का समर्थन नहीं करती। अगर आप सभी इतने नाराज हैं तो दिल्ली जाइए। वहाँ शांति से विरोध प्रदर्शन कीजिए और पीएम के इस्तीफे की माँग कीजिए। आप यहाँ समस्या क्यों पैदा कर रहे हैं? मैं आप सभी से शांति बनाए रखने और विरोध वापस लेने का अनुरोध करती हूँ।” बनर्जी के साथ बैठे टीएमसी मंत्री फिरहाद हकीम ने दावा किया कि इस्लाम शांति का धर्म है और यह अशांति, दंगों या परेशानी का समर्थन नहीं करता है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल द्वारा कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद को लेकर टिप्पणी के बाद भाजपा ने पैगंबर मुहम्मद पर उनके बयानों और कथित तौर पर इस्लामी भावनाओं को आहत करने के जवाब में राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल को 5 जून को पार्टी से 6 सालों के लिए निलंबित कर दिया।