डॉक्टरों की वायरल वीडियो
डॉक्टरों की वायरल होती वीडियो में देख सकते हैं कि वो बता रहे हैं कि वो महिलाएँ एक शांतिपूर्ण मार्च करने वाली थी, लेकिन तभी वहाँ एकदम से बहुत सारा मॉब इकट्ठा हो गया और पुलिस उन्हें रोक नहीं पाई। सबलोगों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। जो लोग उनके सामने आ रहे थे वो सब उनको मार रहे थे। डॉक्टरों को भी चोट लगी है और मरीजों को भी निशाना बनाया गया।
Statement from the RG Kar Medical College Doctors:
— Sensei Kraken Zero (@YearOfTheKraken) August 14, 2024
The mob entered the male and female doctors. They vandalised the emergency and the entire building. They beat up the doctors and the patients. The Kolkata Police completely failed to do its job!#MamataMustResign pic.twitter.com/YZJzeVhymI
डॉक्टर बताते हैं कि सब कोई अलग-अलग जगह छिपा हुआ है। महिला डॉक्टर अलग छिपी हैं। किसी का कॉन्टैक्ट पुलिस से नहीं हो पा रहा है। बस खबर मिल रही है कि बाहर से तीन हजार- चार हजार लोगों की भीड़ आ रही है। वो लोग प्रदर्शन स्थल की कुर्सियाँ वगैरह सब तोड़ चुके हैं। उन्होंने अलग-अलग वार्ड में घुसकर उत्पात मचाया है। इमरजेंसी से लेकर गाइनी हर वार्ड तोड़ा गया है। पुलिस मदद की जगह आगे-आगे भाग रही है। ये सब प्रशासन की विफलता है।
ट्रक में भरकर आए उपद्रवी
बता दें कि एक तरफ हिंसक भीड़ से छिपे डॉक्टर वीडियो बनाकर अपनी जान बचाने के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं तो वहीं कुछ और वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आई है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि जिस भीड़ ने डॉक्टरों के ऊपर हमला किया था उन्हें ट्रक से लाया गया था। ये लोग कहाँ से आए थे और कौन इन्हें लाया था कुछ पता नहीं चल सका है।
The hooligans who vandalised RG KAR MCH are being carried in a truck !
— Subham. (@subhsays) August 14, 2024
To where ? No one knows
From where were they taken ? No one knows pic.twitter.com/7uV2i1V0p4
केवल इस भीड़ के इकट्ठा होने के बाद जो हुआ उसके विजुअल्स आ रहे हैं। सैंकड़ों की भीड़ को हल्ला करके अस्पताल में तोड़फोड़ करते देखा जा सकता है। वीडियो बनाने वाला शख्स कहता है, “हम लोग यहाँ के रेजिडेंट डॉक्टर हैं। आप यहाँ के हालात देख सकते हैं। हजारों की संख्या में ये भीड़ आई है और सबपर हमला किया। सबूत मिटाने की कोशिश हुई। वहीं लोकल पुलिस कुछ भी कंट्रोल करने में असमर्थ है। डॉक्टर छिपकर-दौड़कर अपनी जान बचा रहे हैं। केंद्रीय बल भेजकर हमें सुरक्षा मुहैया कराई जाए।”
What is happening at this hour in #Kolkata is absolutely Insane. The emergency room at #RGKarCollege where the rape and murder took place has been destroyed by a violent mob. Multiple doctors I’ve spoken to say “the police did nothing to help us” . Breaking @themojostory pic.twitter.com/ToLfvBS94c
— barkha dutt (@BDUTT) August 14, 2024
कुर्सी तोड़ी, पंखे उखाड़े
एक अन्य वीडियो जिसे एम्स दिल्ली के डॉ दत्ता ने साझा किया है उसमें भीड़ को स्टेज की कुर्सियाँ, पंखे आदि तोड़ते साफ तौर पर देखा जा सकता है, लेकिन पुलिस आसपास कहीं नजर नहीं आ रही है। भीड़ इस दौरान अस्पताल के इमरजेंसी में घुसने का प्रयास करती है लेकिन कोई सफलता भी नहीं मिलती।
The administration in WB appears to be inclined to helping local g00ns likely associated with #TMC to help silent the protests against #BENGAL_HORROR
— Dr Saurabh S Sachar 🇮🇳 (@doc_sacharr) August 14, 2024
The visuals from #RGKarMedicalCollegeHospital are enough to prove that.
डॉ सौरभ इस ट्वीट के नीच आशंका जताते हैं कि बंगाल हॉरर पर हो रहे शांतिपूर्ण प्रदर्शन को बंद कराने के लिए इन गुर्गों की मदद ली गई जो कि संभवत: टीएमसी से हो सकते हैं।
These Mobsters are climbing walls to enter Hostels and Beat the Junior doctors. Amplify this, let everyone know how Bengal's government has failed completely! Save the Doctors! #JusticeForMoumita pic.twitter.com/aKWe5ZWgqM
— Dr.Ananya Jamwal 🇮🇳 (@AnanyaJamwal2) August 14, 2024
डॉक्टर अनन्या जामवाल ने भी एक वीडियो साझा की है इस वीडियो में दिखाया गया है कि हिंसक भीड़ हॉस्टलों में दीवार चढ़कर घुस रही है और डॉक्टरों को मार रही है। बंगाल सरकार फेल हो गई है। डॉक्टरों को बचाओ।
भाजपा नेता ने टीएमसी पर लगाया आरोप
गौरतलब है कि इस मामले की वीडियोज साझा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता सुवेंदु अधिकारी ने भी उठाया है। सुवेंदु अधिकारी ने अपने ट्वीट में अस्पताल में घुसी भीड़ को टीएमसी की भीड़ बताया। उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी ने अपने टीएमसी गुंडों को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पातल के पास गैर राजनीतिक विरोध रैली में भेजा। उन्हें लगता है कि वे पूरी दुनिया में सबसे चतुर व्यक्ति हैं और लोग उनकी इस चालाको को समझ नहीं पाएँगे। प्रदर्शनकारी के रूप में दिखने वाले उनके गुंडे भीड़ में शामिल होकर आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अंदर तोड़फोड़ की। उन्हें पुलिस द्वारा सुरक्षित मार्ग दिया गया।”
Mamata Banerjee has sent her TMC goons to the apolitical Protest Rally near RG Kar Medical College and Hospital.
— Suvendu Adhikari (@SuvenduWB) August 14, 2024
She thinks that she is the most shrewd person in the whole world and people won't be able to figure out the cunning plan that her goons appearing as protestors would… pic.twitter.com/1CPI2f1KUr
भाजपा नेता ने ये भी कहा कि रेजिडेंट डॉक्टर, पीजीटी और इंटर्न धरना मंच पर तोड़फोड़ करने वालों को पहचान गए। उन्होंने इस मामले में बंगाल राज्यपाल के हस्तक्षेप की माँग की। साथ ही सीबीआई से कहा कि इस बात पर ध्यान दिया जाए कि कैसे बेशर्मी से सबूत मिटाने के प्रयास हुए हैं।