बेंगलुरु के एक कैफे में रहस्यमयी धमाका हुआ है। यहाँ एक बैग में रखे सामान में ब्लास्ट होने से पाँच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। धमाका रामेश्वरम कैफे में हुआ है। एचएएल पुलिस स्टेशन को एक घटना की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुँची। बेंगलुरु के कैफे में हुए धमाके को शुरूआती जानकारी में सिलेंडर ब्लास्ट का मामला बताया गया। हालाँकि भाजयुमो अध्यक्ष और बेंगलुरु से बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कैफे के संचालक के हवाले से दावा किया है कि ये विस्फोट एक बैग में हुआ, जो एक ग्राहक लेकर आया था।
सिलेंडर ब्लास्ट की मिली थी सूचना
शुरुआती जानकारी में पता चला कि बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड में द रामेश्वरम कैफे में विस्फोट हुआ, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए। व्हाइटफील्ड फायर स्टेशन की तरफ से बताया गया कि उन्हें सिलेंडर ब्लास्ट की सूचना मिली थी। एक कर्मचारी ने बताया, “हमें फोन आया कि रमेश्वरम कैफे में सिलेंडर विस्फोट हुआ है। हम मौके पर पहुँचे और स्थिति का विश्लेषण कर रहे हैं।”
#WATCH | Karnataka | An explosion occurred at The Rameshwaram Cafe in Whitefield, Bengaluru. Injuries reported. Details awaited.
— ANI (@ANI) March 1, 2024
Whitefield Fire Station says, "We received a call that a cylinder blast occurred in the Rameshawaram cafe. We reached the spot and we are analysing… pic.twitter.com/uMLnMFoHIm
भाजयुमो अध्यक्ष और बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने इसे बम धमाका बताते हुए मुख्यमंत्री से स्पष्टता की माँग की है। तेजस्वी सूर्या ने कहा, “अभी-अभी रामेश्वरम कैफे के संस्थापक श्री नागराज से उनके रेस्तरां में हुए विस्फोट के बारे में बात हुई। उन्होंने मुझे बताया कि विस्फोट एक ग्राहक द्वारा छोड़े गए बैग के कारण हुआ, न कि किसी सिलेंडर विस्फोट के कारण। इस धमाके में रेस्तराँ का एक कर्मचारी भी घायल हो गया है। यह स्पष्ट तौर पर बम विस्फोट का मामला लग रहा है। सीएम सिद्दारमैया से बेंगलुरू स्पष्ट जवाब चाहती है।”
Just spoke to Rameshwaram Café founder Sri Nagaraj about the blast in his restaurant.
— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) March 1, 2024
He informed me that the blast occurred because of a bag that was left by a customer and not any cylinder explosion. One of their employees is injured.
It’s seems to be a clear case of bomb…
बम निरोधक दस्ता भी रामेश्वरम कैफे पहुँचा, जहाँ धमाका हुआ था।
#WATCH | A team of Bomb Detection and Disposal Squad arrives at The Rameshwaram Cafe, where an explosion occurred in Bengaluru today pic.twitter.com/YfbudPTPWD
— ANI (@ANI) March 1, 2024
घटनास्थल पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम और जाँच में जुट गई।
#WATCH | A team of forensic experts collect evidence from the site of the explosion at The Rameshwaram Cafe in Whitefield, Bengaluru pic.twitter.com/XcGyJDC5ok
— ANI (@ANI) March 1, 2024
बेंगलुरु सेंट्रल से बीजेपी सांसद पीसी मोहन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “बेंगलुरु सेंट्रल संसदीय क्षेत्र के रामेश्वरम कैफे में रहस्यमयी विस्फोट के बारे में सुनकर चिंतित हूँ। मेरी संवेदनाएँ प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। अधिकारियों से जाँच करने और सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह है।”
Concerned to hear about the mysterious blast at Rameshwaram Cafe in Bengaluru Central Parliamentary Constituency. My thoughts are with the affected individuals and their families. Urging authorities to investigate and ensure the safety of all citizens. Stay safe, Bengaluru. pic.twitter.com/VEKCH72oT3
— P C Mohan (@PCMohanMP) March 1, 2024
बता दें कि ये धमाका 1 मार्च को दोपहर के समय हुआ। इस धमाके में पाँच लोगों के घायल होने की खबर है। जिस रामेश्वरम कैफे में ये धमाका हुआ, वहाँ आम तौर पर काफी भीड़ रहती है। हालाँकि अभी तक धमाके की वजह सामने नहीं आ पाई है। जाँच के बाद ही धमाके की असली वजह सामने आ पाएगी।