फिनटेक यूनिकॉर्न कंपनी (BharatPe) के को-फाउंडर औऱ एमडी रहे अशनीर ग्रोवर की कंपनी से छुट्टी होने के बाद भी कंपनी का अंदरूनी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला भारत पे के सीईओ सुहैल समीर (Suhail Sameer) से जुड़ा है, जहाँ उन्होंने अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grower) की बहन से कहा कि तेरे भाई ने पैसा चुरा लिया।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना लिंक्डइन पर सुहैल समीर और अशनीर ग्रोवर के बीच खूब तू-तू, मैं-मैं हुई। दरअसल, इस मामले की शुरुआत सोशल मीडिया पर एक पोस्ट से होती है। खुद को भारत पे की आईटी का एसोसिएट बताने वाले करन सरकी नाम के शख्स ने पोस्ट किया।
सरकी ने सुहैल समीर, शाश्वत नकरानी, भारत पे, अशनीर ग्रोवर और युधिष्ठिर सिंह को टैग करते हुए लिखा, “प्रिय सुहैल और शाश्वत सर, अभी तक हमें मार्च के महीने की सैलरी तक नहीं मिली है, जबकि हमने कई बार ई-मेल और ऑफिस जाकर इस बारे में बात की। भारत पे के कई सारे स्टाफ, एडमिन स्टाफ को आपने बिना कोई कारण बताए टर्मिनेट कर दिया है और उन्हें उनकी सैलरी तक नहीं दी है। कंपनी की शुरुआत से हम भारत पे के साथ है, लेकिन आपकी इंटर्नल पॉलिटिक्स के चलते हम कहीं के नहीं रहे। हम गरीब लोग हैं, हमें अपना घर चलाना है। हमारे छोटे-छोटे बच्चे, जिन्हें हमें पालना है। कंपनी के लिए हमने अपना खुद का पैसा खर्च किया। दिसंबर से रिइम्बर्समेंट बिल का पेमेंट नहीं हुआ है। हम जैसे कर्मचारी सैलरी और नौकरी के लिए लड़ रहे हैं औऱ ऑफिस का पूरा स्टाफ गोवा में मजे ले रहा है। आप कैसे लीडर हैं।”
सरकी के पोस्ट पर अशनीर ग्रोवर ने कमेंट करते हुए लिखा, “दोस्तों कृपया इसे देखें। किसी भी चीज़ से पहले उनके वेतन का भुगतान करना होगा।” इस बीच मामले में कूदते हुए अशनीर ग्रोवर की बहन आशिमा ग्रोवर ने भारत पे प्रबंधन को ‘बेशर्म फोक्स’ करार दिया।
इसके जबाव में सुहैल समीर ने कूदते हुए आशिमा से कहा, “आशिमा बहन तेरे भाई ने तो सारा पैसा चुरा लिया। सैलरी देने के लिए बहुत कम पैसा बचा है।”
इस पर पलटवार करते हुए आशिमा ने तंज कसा कि आपके पास बोनस, इंक्रीमेंट, पार्टी और पेड मीडिया के लिए तो पैसा बचा ही होगा। आप समझ सकते हैं कि सुहैल वहाँ कैसा वर्क कल्चर बना रहे हैं।
कंपनी से निकाले गए थे अशनीर
गौरतलब है कि भारत पे ने पिछले महीने आर्थिक गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए ग्रोवर को कंपनी में सभी पदों से हटा दिया था। ग्रोवर कई मामलों को लेकर विवादों में रहे हैं।