Friday, May 3, 2024
Homeविविध विषयअन्यशार्क टैंक खत्म, अशनीर ग्रोवर को फिर भी मिल रही गाली: BharatPe की लड़ाई...

शार्क टैंक खत्म, अशनीर ग्रोवर को फिर भी मिल रही गाली: BharatPe की लड़ाई सिंगापुर के कोर्ट में, पत्नी माधुरी की कंपनी से छुट्टी

अशनीर ग्रोवर की पत्नी माधुरी जैन को भारत पे ने कंपनी बुक में वित्तीय धोखाधड़ी पाने के बाद फायर किया है। वहीं अशनीर ग्रोवर का कहना है कि अगर उन्हें कंपनी से निकालना है तो उन्हें 4 हजार करोड़ रुपए दिए जाएँ और दफ्तर की चाबी ले ली जाए।

यूपीआई पेमेंट ऐप ‘भारत पे’ के मैनेजिंग एडिटर व शार्क टैंक रिएलिटी शो के जज अशनीर ग्रोवर पर धोखाधड़ी, दुर्व्यवहार और कॉरपोरेट गवर्नेंस के आरोप लगने के बाद अब उनकी पत्नी माधुरी जैन के ऊपर वित्तीय धोखाधड़ी का आरोप लगा है। इस आरोप के चलते कंपनी ने उन्हें फायर कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक माधुरी को कंपनी में 2018 से वित्तीय मामलों का इंचार्ज बना गया था। ऐसे में जब कंपनी ऑडिट हुआ तो वित्तीय हेरफेर में उनका नाम आया। रिस्क एडवाइजरी फर्म Alvarez and Marsal की जाँच में भी उनका उल्लेख था। इसी फर्म ने जनवरी में कंपनी का ऑडिट किया था।

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारत पे ने माधुरी जैन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें कंपनी से निकाला। पूरे मामले पर चर्चा से वाकिफ एक सूत्र ने बताया कि ऐसा लगता है जैसे कंपनी को कंपनी की किताब में अनियमता मिली है और उनके पास सबूत हैं कि फंड का इस्तेमाल निजी खरीददारी के लिए किया गया। 

सिंगापुर में अशनीर ग्रोवर की याचिका

बता दें कि एक ओर उनकी पत्नी को कंपनी ने पद से हटाया है। वहीं दूसरी ओर ग्रोवर बैंक कर्मी से बदसलूकी मामले जैसे तमाम आरोपों के बाद भी लंबी छुट्टी पर हैं। उन्होंने अपने ऊपर चल रही जाँच को रद्द करवाने के लिए सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर में आपातकालीन याचिका भी दायर की है। इसमें वित्तीय धोखाधड़ी और कंपनी के फंड की हेराफेरी की जाँच को रद्द करने की माँग की गई है। 

कथितौर पर दोनों पक्ष एक आउट ऑफ कोर्ट सेटलमेंट की ओर जा रहे हैं।  एसआईएसी के समक्ष अपनी याचिका में ग्रोवर ने कहा कि वित्तीय धोखाधड़ी के आरोपों की जाँच के लिए भारतपे बोर्ड द्वारा इस महीने की शुरुआत में गठित ‘समीक्षा समिति’ शेयरधारक समझौते (एसएचए) के तहत स्वीकृत शर्तों का उल्लंघन है। )

कंपनी छोड़ने के बदले 4 हजार करोड़ रुपए की माँग

अशनीर ग्रोवर के बारे में मालूम हो कि वह बहुचर्चित शो शार्क टैंक के जजों में से एक हैं। उनके ऊपर पिछले दिनों धोखा, दुर्व्यवहार और कॉरपोरेट गवर्नेंस का आरोप लगा था। कंपनी छोड़ने की बात पर उन्होंने मीडिया को बताया था कि कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 9.5 प्रतिशत है और अगर कोई निवेशक 4,000 करोड़ रुपए देकर उनकी हिस्सेदारी खरीदता है तो वह कंपनी छोड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि यह उनका उचित बाजार मूल्य है। उन्होंने खुद पर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। ग्रोवर ने कहा, मैंने क्या किया है कि इस्तीफा दूँ? यह सुनवाई से पहले सजा देने की तरह है।”

बैंक कर्मी से बदसलूकी

बता दें कि अशनीर ग्रोवर इस साल की शुरुआत से ही चर्चा में बने हुए हैं। 5 जनवरी को एक अनजान व्यक्ति ने एक ऑडियो क्लिप साउंड क्लाउड प्लेटफॉर्म पर डाला था। इसमें बैंक के स्टाफ और 2 ग्राहकों के बीच की बातचीत थी। जिसमें ग्राहक की तरफ से बैंक स्टाफ को गालियों के साथ धमकी भी दी जा रही थी। इसे लेकर दावे किए गए कि ये आवाज अशनरी और उनकी पत्नी माधुरी की है। जबकि बैंक का स्टाफ कोटक महिंद्रा का है। अशनीर की ओर से इस ऑडियो को फर्जी कहा गया मगर 9 जनवरी को कोटक महिंद्रा ने अपने स्टाफ से गाली-गलौज करने वाले ग्राहकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की घोषणा की थी।

इसके अलावा अशनीर शार्क टैंक इंडिया में जज के तौर पर दिखे थे। इस शो में उन्हें दर्शकों ने एक घमंडी जज के तौर पर देखा। नतीजा ये हुआ कि शो खत्म हो गया लेकिन शार्क टैंक के कारण उन्हें गाली पड़नी बंद नहीं हुई। उन्होंने हाल में बताया कि अब भी उन्हें यूजर्स भला बुरा बोलते हैं और उन्हें वो कमेंट देर रात भी डिलीट करने पड़ जाते हैं।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

19 साल बाद संजय निरुपम ने की घर वापसी, शिवसेना में CM एकनाथ शिंदे ने किया स्वागत: ‘खिचड़ी चोर’ के विरोध में छोड़ दी...

संजय निरुपम फिर से शिवसेना में शामिल हो गए हैं। करीब 19 साल बाद घर वापसी करते हुए उन्होंने शिवसेना का दामन थाम लिया।

अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कॉन्ग्रेस’ नाम से हैंडल: कार्रवाई देख बिलबिलाया मोहम्मद जुबैर

दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्री अमित शाह का एडिटेड वीडियो शेयर करने के मामले में कॉन्ग्रेस के सोशल मीडिया टीम से जुड़े अरुण रेड्डी को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -