Friday, November 15, 2024
Homeदेश-समाजशाहिद नूर ने गोवंश को पेट्रोल डाल कर जलाया, रोकने पर दंगा करवाने की...

शाहिद नूर ने गोवंश को पेट्रोल डाल कर जलाया, रोकने पर दंगा करवाने की धमकी: राजस्थान में सड़क पर उतरे ग्रामीण, कहा – पहले भी कर चुके हैं ऐसी हरकत

ग्रामीणों का आरोप है कि जब वो शाहिद नूर और उसके साथियों को ऐसा करने से मना कर रहे थे तब आरोपितों ने उन्हें न सिर्फ देख लेने बल्कि इलाके में दंगा करने की भी धमकी दी।

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में साम्प्रदायिक तनाव की खबर है। यह तनाव गोवंश पर पेट्रोल डाल कर आग लगाने की वजह से हुआ है। मुख्य आरोपित का नाम शाहिद नूर है। घटना में 5-7 अन्य लोग भी शामिल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने अब तक 1 आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है। घायल गोवंश का ग्रामीणों ने इलाज करवाया है। इस हरकत के विरोध में हिन्दू संगठनों ने बाजार को बंद करवा दिया और आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की माँग की जा रही है। घटना रविवार (28 जुलाई, 2024) की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना भीलवाड़ा के थाना क्षेत्र परोली की है। बताया जा रहा है कि रविवार की शाम शब्बीर के बेटे शाहिद नूर ने अपने 5-7 साथियों के साथ बाजार में घूम रहे एक गोवंश पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी थी। पेट्रोल एक कनस्तर में भर कर लाया गया था। आग लगने से गोवंश बुरी तरह से झुलस गया। ग्रामीणों ने गोवंश का इलाज करवाया। इस घटना से आसपास तनाव की स्थिति हो गई। हिन्दू संगठन के सदस्य थाने पहुँच गए और शाहिद नूर व उसके साथियों पर कड़ी कार्रवाई की माँग करने लगे।

ग्रामीणों का आरोप है कि जब वो शाहिद नूर और उसके साथियों को ऐसा करने से मना कर रहे थे तब आरोपितों ने उन्हें न सिर्फ देख लेने बल्कि इलाके में दंगा करने की भी धमकी दी। दावा यह भी किया जा रहा है कि शाहिद नूर व उसके साथी पहले भी इस तरफ की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में आरोपितों को सामाजिक शांति के लिए खतरा बताया। आक्रोशित लोगों ने सोमवार (29 जुलाई) को बाजार को बंद करवा दिया और सड़क पर उतर कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी है। अब तक पुलिस ने 1 आरोपित को गिरफ्तार किया है बाकी की तलाश की जा रही है। हालात को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और चौकसी बढ़ा दी गई है। घायल गोवंश का इलाज चल रहा है। आक्रोशित लोग शाहिद नूर के साथ उसके साथियो की भी गिरफ्तारी पर अड़े हुए हैं। पुलिस के मुताबिक हालत सामान्य हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कश्मीर को बनाया विवाद का मुद्दा, पाकिस्तान से PoK भी नहीं लेना चाहते थे नेहरू: अमेरिकी दस्तावेजों से खुलासा, अब 370 की वापसी चाहता...

प्रधानमंत्री नेहरू पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद सुलझाने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर सौंपने को तैयार थे, यह खुलासा अमेरिकी दस्तावेज से हुआ है।

‘छिछोरे’ कन्हैया कुमार की ढाल बनी कॉन्ग्रेस, कहा- उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया: चुनावी सभा में देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को लेकर की...

कन्हैया ने फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा, "हम धर्म बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और डेप्युटी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बना रही हैं।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -