Sunday, November 24, 2024
Homeदेश-समाज'नंगा कर परेड कराऊँगा... ऋचा चड्ढा की जुबान काटने वाले को ₹2 करोड़': भीम...

‘नंगा कर परेड कराऊँगा… ऋचा चड्ढा की जुबान काटने वाले को ₹2 करोड़’: भीम सेना का ऐलान, भड़कीं स्वरा भास्कर

'नौजवानों मैं कुँवारी हूँ, तेज कटारी हूँ' - वाले बोल पर आपत्ति दर्ज कराई गई। 'भीम सेना' प्रमुख नवाब सतपाल ने ऋचा चड्ढा की जुबान काट कर लाने वालों को इनाम देने की घोषणा की। उन्होंने ऐलान किया कि निर्देशक सुभाष कपूर का अपहरण कर के...

बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा की आने वाली फिल्म ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ विवादों में फँस गई है। ‘भीम सेना’ नामक संगठन ने इसे दलित-विरोधी बताते हुए अभिनेत्री की जुबान काट लेने की धमकी दी है, जिसके बाद स्वरा भास्कर सरीखों ने इस फिल्म का समर्थन किया है। स्वरा भास्कर ने इसे निंदनीय और शर्मनाक करार देते हुए कहा कि किसी फिल्म के साथ वैचारिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन आपराधिक धमकियाँ और हिंसा के लिए भड़काना जायज नहीं है।

दरअसल, गुरुग्राम में ‘भीम सेना’ के प्रमुख नवाब सतपाल तँवर ने अभिनेत्री ऋचा चड्ढा की जुबान काट कर लाने वालों को इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने ऐलान किया है कि जो इस फिल्म के निर्देशक सुभाष कपूर का अपहरण कर के उनके पास लेकर आएगा, उसे भी इनाम दिया जाएगा। ‘भीम सेना’ के मुखिया ने अपने आधिकारिक फेसबुक हैंडल से वीडियो जारी कर ये घोषणा की। उन्होंने इस फिल्म को प्रतिबंधित करने की माँग भी की।

दलित संगठनों का कहना है कि इस फिल्म को उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती के जीवन पर बनाया गया है और लुक्स भी उनके ही लिए गए हैं। इसमें मायावती के जीवन को तोड़-मरोड़ कर दिखाने के साथ ही उनके चरित्र हनन, बेहूदगी, बेशर्मी और अश्लीलता दिखाते हुए उनके अपमान का आरोप भी लगा है। ‘नौजवानों मैं कुँवारी हूँ, तेज कटारी हूँ’ वाले बोल पर भी आपत्ति दर्ज कराई गई है।

‘भीम सेना’ प्रमुख ने कहा, “जो भी ऋचा चड्ढा की जीभ काट कर लाएगा, उसे 2 करोड़ रुपए की कीमत वाली बाबासाहब भीमराव आंबेडकर की सोने की शील्ड से सम्मानित किया जाएगा। अगर फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो थिएटरों को जलाया जाएगा और पोस्टरों को फाड़ डाला जाएगा। सुभाष कपूर को तो मैं नंगा कर के सड़क पर परेड कराऊँगा।” ये फिल्म शुक्रवार (जनवरी 22, 2021) को रिलीज होने वाली है।

इस बयान पर भड़कीं स्वरा भास्कर ने सभी अम्बेडकरवादियों, दलित एक्टिविस्ट्स, दलित फेमिनिस्ट्स और ‘अच्छे लोगों’ से अपील की है कि वो खड़े हों और इसकी निंदा करें। ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ में ‘मेट्रो बनाने वाले हार जाते हैं, मंदिर बनाने वाले जीतते हैं’ जैसे कई डायलॉग्स के जरिए नैरेटिव बनाने की कोशिश की गई है। साथ ही दिखाया गया है कि दलितों को मंदिर में नहीं जाने दिया जाता। ऋचा के झाड़ू पकड़े एक दृश्य को लेकर दलित संगठनों में आक्रोश है।

बता दें कि टी-सीरीज फिल्म्स और काँगड़ा टॉकीज़ द्वारा निर्मित इस फिल्म के पोस्टर में ऋचा चड्ढा अपने हाथ में झाड़ू लिए देखी जा सकती हैं और उनके साथ मानव कौल और सौरभ शुक्ला नजर आ रहे हैं। साथ ही एक टैगलाइन है, ‘Untouchable, Unstoppable’ यानी, ‘अछूत, अजेय’। दलित संगठनों का कहना है कि यह एक जातिवादी फिल्म है और बेचने के लिए दलितों के प्रतिनिधित्व को इस्तेमाल किया जा रहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

UP की जिस सीट पर 64% मुस्लिम, वहाँ BJP के ‘रामवीर’ ने सबकी करवा दी जमानत जब्त: जानिए क्यों है यह जीत खास, क्या...

मुरादाबाद के मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट पर भाजपा के ठाकुर रामवीर सिंह की प्रचंड जीत ने भाजपा-संघ को आत्मविश्वास से भर दिया है।

वादा अच्छी जिंदगी का, पर भोजन को भी मोहताज: इस्लामी मुल्कों में घुट रही पंजाब की लड़कियों की सिसकियाँ, कुछ ही लौट पाती हैं...

पंजाब के एक दर्जन से अधिक जिलों की 100 से अधिक महिलाएँ पिछले 2 वर्षों में खाड़ी देशों लौट कर वापस आई हैं जिन्हे प्रताड़ित किया गया था।
- विज्ञापन -