‘बिग बॉस 16’ के विनर और रैपर एमसी स्टैन (MC Stan) उर्फ अल्ताफ शेख को अपना कार्यक्रम छोड़कर भागना पड़ा है। दरअसल, MC stan शुक्रवार (17 मार्च, 2023) को मध्य प्रदेश के इंदौर में एक कार्यक्रम कर रहे थे। इसी दौरान ‘करणी सेना’ के कार्यकर्ता वहाँ पहुँच कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इससे रैपर को कार्यक्रम छोड़ भागना पड़ा। वहीं, पुलिस ने ‘करणी सेना’ के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र का है। वहाँ एक होटल में एमसी स्टैन उर्फ अल्ताफ शेख का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। ‘करणी सेना’ ने कार्यक्रम से पहले ही पहले ही रैपर MC Stan को आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल न करने की हिदायत दी थी। हालाँकि, एमसी स्टैन नहीं माने। उन्होंने जैसे ही गाना शुरू किया। ‘करणी सेना’ के कार्यकर्ता मंच पर चढ़ गए और हँगामा करना शुरू कर दिया।
हंगामा होते ही एमसी स्टेन वहाँ से भाग खड़े हुए। वहीं, करणी सेना के लोगों ने माइक हाथ में लेकर कहा, “एमसी स्टेन स्टेज पर आएँ, वे डरते हैं क्या? जितने उनके फैंस यहाँ बैठे हैं, स्टोरी डालें कि रैपर यहाँ पर आएँ। गाने में यहाँ गाली-गलौज कर रहा है। इंदौर की जनता सोशल मीडिया पर स्टोरी डालना कि इसके गाने में जहाँ गाली-गलौच होगी, वहाँ जाकर चाँटा मारकर आएँगे।”
इसके अलावा उन्होंने फैंस से पूछा कि एमसी स्टैन किस होटल में रुके हैं। इस पर कुछ लोगों ने उन्हें होटल का नाम बता दिया। इसके बाद ‘करणी सेना’ के कार्यकर्ताओं ने फैंस से कहा, “यदि आप वाकई में उसके फैन हो और उसे मार खाते हुए देखना चाहते हो तो होटल पहुँच जाओ। हम भी वहीं पहुँच रहे हैं।”
चूँकि इस कार्यक्रम को लेकर बड़ी संख्या में लोग होटल आए हुए थे। ऐसे में ‘करणी सेना’ के कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद वहाँ अफरा-तफरी मच गई। भीड़ हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा है। इस मामले में, लसूडिया थाने के एसआई आरएस दंडोतिया ने कहा है कि होटल के सिक्योरिटी गार्ड लक्ष्मीनारायण की शिकायत पर पुलिस ने ‘करणी सेना’ के कार्यकर्ता दिग्विजय सिंह, राजा सिंह सहित अन्य पर केस दर्ज किया गया है।
लक्ष्मीनारायण ने कहा है कि शुक्रवार (17 मार्च, 2023) की रात 8:30 बजे एमसी स्टेन का शुरू होने के बाद करणी सेना के लोगों ने हँगामा करना शुरू कर दिया। हँगामा होते ही एमएसी स्टेन वहाँ से चले गए। ‘करणी सेना’ के लोगों ने गाली-गलौच करते हुए गमले तोड़े हैं। लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने ‘करणी सेना’ के दो लोगों पर नामजद व अन्य लोगों पर केस दर्ज किया है।