Monday, July 14, 2025
Homeदेश-समाज'करणी सेना' के विरोध के बाद शो छोड़ भागा रैपर अल्ताफ शेख (MC Stan):...

‘करणी सेना’ के विरोध के बाद शो छोड़ भागा रैपर अल्ताफ शेख (MC Stan): मना करने के बावजूद इस्तेमाल की गालियाँ

हंगामा होते ही एमसी स्टेन वहाँ से भाग खड़े हुए। वहीं, करणी सेना के लोगों ने माइक हाथ में लेकर कहा, "एमसी स्टेन स्टेज पर आएँ, वे डरते हैं क्या?

‘बिग बॉस 16’ के विनर और रैपर एमसी स्टैन (MC Stan) उर्फ अल्ताफ शेख को अपना कार्यक्रम छोड़कर भागना पड़ा है। दरअसल, MC stan शुक्रवार (17 मार्च, 2023) को मध्य प्रदेश के इंदौर में एक कार्यक्रम कर रहे थे। इसी दौरान ‘करणी सेना’ के कार्यकर्ता वहाँ पहुँच कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इससे रैपर को कार्यक्रम छोड़ भागना पड़ा। वहीं, पुलिस ने ‘करणी सेना’ के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र का है। वहाँ एक होटल में एमसी स्टैन उर्फ अल्ताफ शेख का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। ‘करणी सेना’ ने कार्यक्रम से पहले ही पहले ही रैपर MC Stan को आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल न करने की हिदायत दी थी। हालाँकि, एमसी स्टैन नहीं माने। उन्होंने जैसे ही गाना शुरू किया। ‘करणी सेना’ के कार्यकर्ता मंच पर चढ़ गए और हँगामा करना शुरू कर दिया।

हंगामा होते ही एमसी स्टेन वहाँ से भाग खड़े हुए। वहीं, करणी सेना के लोगों ने माइक हाथ में लेकर कहा, “एमसी स्टेन स्टेज पर आएँ, वे डरते हैं क्या? जितने उनके फैंस यहाँ बैठे हैं, स्टोरी डालें कि रैपर यहाँ पर आएँ। गाने में यहाँ गाली-गलौज कर रहा है। इंदौर की जनता सोशल मीडिया पर स्टोरी डालना कि इसके गाने में जहाँ गाली-गलौच होगी, वहाँ जाकर चाँटा मारकर आएँगे।”

इसके अलावा उन्होंने फैंस से पूछा कि एमसी स्टैन किस होटल में रुके हैं। इस पर कुछ लोगों ने उन्हें होटल का नाम बता दिया। इसके बाद ‘करणी सेना’ के कार्यकर्ताओं ने फैंस से कहा, “यदि आप वाकई में उसके फैन हो और उसे मार खाते हुए देखना चाहते हो तो होटल पहुँच जाओ। हम भी वहीं पहुँच रहे हैं।”

चूँकि इस कार्यक्रम को लेकर बड़ी संख्या में लोग होटल आए हुए थे। ऐसे में ‘करणी सेना’ के कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद वहाँ अफरा-तफरी मच गई। भीड़ हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा है। इस मामले में, लसूडिया थाने के एसआई आरएस दंडोतिया ने कहा है कि होटल के सिक्योरिटी गार्ड लक्ष्मीनारायण की शिकायत पर पुलिस ने ‘करणी सेना’ के कार्यकर्ता दिग्विजय सिंह, राजा सिंह सहित अन्य पर केस दर्ज किया गया है।

लक्ष्मीनारायण ने कहा है कि शुक्रवार (17 मार्च, 2023) की रात 8:30 बजे एमसी स्टेन का शुरू होने के बाद करणी सेना के लोगों ने हँगामा करना शुरू कर दिया। हँगामा होते ही एमएसी स्टेन वहाँ से चले गए। ‘करणी सेना’ के लोगों ने गाली-गलौच करते हुए गमले तोड़े हैं। लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने ‘करणी सेना’ के दो लोगों पर नामजद व अन्य लोगों पर केस दर्ज किया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मनी लॉन्ड्रिंग केस में छांगुर पीर और उसके करीबियों से ED करेगी पूछताछ: 32 बैंक खातों – करोड़ों के ट्रांजेक्शन का खुलेगा राज, दुबई...

छांगुर पीर और उसके करीबियों से धर्मांतरण के साथ साथ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी पूछताछ होगी। ईडी ने 32 खातों की जानकारी जुटाई है जिसमें लेन-देन को लेकर उनसे पूछताछ होगी

स्कूल-इंटरनेट बंद, 2500+ पुलिसकर्मी तैनात… हरियाणा के नूहं में हिंदुओं की जलाभिषेक यात्रा से पहले के हालात: 2023 में इस्लामी कट्टरपंथियों ने यहीं नल्हड़...

नूहं में इस बार ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 14 डीएसपी समेत 2500+ पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
- विज्ञापन -