Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजजाँच से रोका, 15 दिन में सुलझ गई होती गुत्थी: बिहार के पूर्व DGP...

जाँच से रोका, 15 दिन में सुलझ गई होती गुत्थी: बिहार के पूर्व DGP ‘सुशांत की हत्या’ के दावों पर कहा, याद दिलाया मुंबई पुलिस का अड़ंगा

पूर्व डीजीपी ने कहा कि जाँच के दौरान मुंबई पुलिस ने बिहार पुलिस की टीम को सहयोग नहीं किया। बिहार पुलिस के प्रति मुंबई पुलिस का व्यवहार ठीक नहीं था। तब मुझे एहसास हुआ कि मुंबई पुलिस कुछ छिपा रही है।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर मुंबई के कूपर अस्पताल के कर्मचारी रुप कुमार शाह ने चौंकाने वाले दावे किए हैं। इसको लेकर बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा है कि यदि उनकी टीम को जाँच के लिए 15 दिन का समय और मुंबई पुलिस का सहयोग मिला होता तो सुशांत के मौत की गुत्थी सुलझ चुकी होती। उन्होंने भरोसा जताया कि महाराष्ट्र की मौजूदा सरकार के कार्यकाल में इस केस का सच सामने आ सकता है।

मुंबई पुलिस पर पूर्व डीजीपी के आरोप

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के समय गुप्तेश्वर पांडेय बिहार के डीजीपी हुआ करते थे। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि मामले की जाँच के दौरान मुंबई पुलिस ने बिहार पुलिस की टीम को सहयोग नहीं किया। बिहार पुलिस के प्रति मुंबई पुलिस का व्यवहार ठीक नहीं था। बिहार के एक आईपीएस को मुंबई पहुँचते ही नजरबंद कर दिया गया था। तब मुझे एहसास हुआ कि मुंबई पुलिस कुछ छिपा रही है।

पांडेय ने कहा कि सुशांत की मौत की जाँच के लिए उनकी टीम को पर्याप्त समय नहीं दिया गया। यदि टीम को 15 दिन का समय मिलता तो मामला सुलझ चुका होता। पूर्व डीजीपी ने कहा कि सुशांत को जल्दी से जल्दी न्याय दिलाने के लिए सीबीआई को चाहिए कि एसआईटी के साथ विवरण साझा करे।

सुशांत के पिता ने पटना में दर्ज कराया था मुकदमा

आपको बता दें कि सुशांत की मौत के बाद उनके पिता केके सिंह ने पटना में रिया चक्रवर्ती सहित 6 लोगों के खिलाफ बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद बिहार पुलिस की टीम जाँच के लिए मुंबई पहुँची थी। उस वक्त बिहार पुलिस के डीजीपी रहे गुप्तेश्वर पांडेय ने आरोप लगाया था कि मुंबई पुलिस ने बिहार पुलिस के साथ सुशांत सिंह राजपूत की ऑटोप्सी रिपोर्ट शेयर करने से इनकार कर दिया। कई जरूरी कागजात और सीसीटीवी फुटेज की माँग की गई, लेकिन ये सब उपलब्ध नहीं कराया गया।

कूपर अस्पताल के स्टाफ का खुलासा

कूपर हॉस्पिटल के कर्मचारी रुप कुमार शाह ने 26 दिसंबर 2022 को दावा किया था कि सुशांत की लाश देखकर लग रहा था कि वह आत्महत्या नहीं, हत्या है। उनकी आंख पर ऐसे निशान थे जैसे किसी ने मुक्के मारे हो। शरीर पर फ्रैक्चर के निशान थे। शाह का दावा है कि अस्पताल में जब सुशांत का पोस्टमार्टम हो रहा था तब वे भी मौजूद थे। बता दें कि 34 साल के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को 14 जून, 2020 को उनके बांद्रा स्थित घर पर मृत पाया गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस कॉपर प्लांट को बंद करवाने के लिए विदेशों से आया पैसा, अब उसे शुरू करने के लिए तमिलनाडु में लोग कर रहे प्रदर्शन:...

स्टरलाइट कॉपर प्लांट के बंद होने से 1,500 प्रत्यक्ष और 40,000 अप्रत्यक्ष नौकरियाँ चली गईं। इससे न केवल स्थानीय लोगों पर असर पड़ा, बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी बड़ा प्रभाव हुआ।

‘गृहयुद्ध छेड़ना चाहते हैं राहुल गाँधी’: कॉन्ग्रेस नेता को 7 जनवरी को बरेली की कोर्ट में हाजिर होने का आदेश, सरकार बनने पर जाति...

राहुल गाँधी ने अपनी पार्टी का प्रचार करते हुए कहा था कि यदि कॉन्ग्रेस केंद्र में सरकार बनाती है, तो वह वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण करेगी।
- विज्ञापन -