बिहार के सहरसा में पेशी के लिए कोर्ट लाए गए कैदी की गोली मार कर हत्या कर दी गई। कोर्ट परिसर में दिन-दहाड़े हुए हत्याकांड से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान प्रभाकर कुमार पंडित के तौर पर हुई है। उसे हत्या के एक मामले में कोर्ट में पेश किया जा रहा था। हमलावरों में से एक को पकड़ लिया गया है। जबकि अन्य भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, तीन से चार की संख्या में आए हमलावरों ने घात लगाकर प्रभाकर पर गोलियाँ बरसा दीं। अंधाधुंध फायरिंग से जख्मी प्रभाकर वहीं गिर गया। जख्मी कैदी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोर्ट परिसर में बेखौफ अपराधियों द्वारा हत्याकांड को अंजाम दिए जाने से बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
Bihar में अपराधी बेखौफ, सहरसा में कोर्ट के अंदर कैदी की गोली मारकर हत्या#BiharNews https://t.co/7rAVXZMXlG
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) March 28, 2023
घटना उस स्थान पर अंजाम दी गई जहाँ बिहार पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की बेटी और चर्चित आईपीएस लिपि सिंह एसपी हैं। बिहार में सुपरकॉप के नाम से मशहूर आईपीएस शिवदीप लांडे भी इसी क्षेत्र (कोसी) के डीआईजी हैं। घटना की जानकारी मिलते ही लिपि सिंह मौके पर पहुँची। लिपि सिंह ने मीडिया को जानकारी दी कि हत्याकांड के आरोपितों में से एक आलोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से देसी कट्टा, एक पिस्टल और कई जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
सहरसा व्यवहार न्यायालय परिसर में पेशी के दौरान एक कैदी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में 01 अपराधी आलोक कुमार 01 कट्टा एवं 01 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ़्तार |
— Bihar Police (@bihar_police) March 28, 2023
घटनास्थल से 01 पिस्टल एवं 05 खोखा बरामद |अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम का गठन |#BiharPolice https://t.co/pRO6NEOQB6
पुलिस ने जानकारी दी है कि मृतक प्रभाकर ने लगभग साल भर पहले उदय यदुवंशी नामक शख्स की हत्या की थी। इसी हत्या के मामले में उसे कोर्ट लाया गया था। उदय के भाई विवेक यदुवंशी ने अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया है। घटनास्थल की जाँच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। अपराधियों की धर-पकड़ के लिए टीम का गठन किया गया है। बहुत जल्दी अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।