पिछले दिनों बिहार के कटिहार में पकड़े गए कुख्यात आतंकी के बेटे नासिर वजा को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियाँ और बिहार पुलिस की टीम नासिर से पूछताछ कर रही थी। पूछताछ के दौरान नासिर के राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की बात सामने आई है।
कटिहार के शहीद चौक के पास रेकी करते पकड़े गए नासिर से रॉ, आईबी, आर्मी इंटेलिजेंस और बिहार पुलिस ने पूछताछ की। पुलिस ने जानकारी दी कि शुरुआत में नासिर पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा था। बाद में उसके साथ सख्ती से पूछताछ की गई। साथ ही उसका मोबाइल फोन भी खंगाला गया।
नासिर के फोन में कई संदिग्ध चैट, तस्वीरें और वीडियो पाए गए, जिससे उसके राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होने का पता चला। इसके बाद पुलिस ने नासिर को देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने (धारा 121, 121 ए) समेत कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तार से जाँच की जा रही है। उसके बिहार आने और आगे की प्लानिंग का पता लगाने की कोशिश जारी है।
बता दें कि आतंकी युसूफ वजा के बेटे नासिर वजा को पुलिस ने 15 मार्च की रात गिरफ्तार किया था। पुलिस को सूचना दी गई कि संदिग्ध व्यक्ति कई घंटो से शहीद चौक से नगर थाना इलाके का चक्कर लगा रहा है। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को पता चला कि वह कश्मीर के बडगाम का रहने वाला है।
बताया गया कि नासिर का पिता एक आतंकी था, जिसे जम्मू-कश्मीर में एक मुठभेड़ में मार गिराया गया था। इसके बाद वह फिनलैंड चला गया था। वह साल 2021 में भारत लौटा था। कटिहार से वह बंगाल जाने के फिराक में था लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया।