Friday, July 18, 2025
Homeदेश-समाजरेकी करते हुए पकड़ा गया आतंकी का बेटा, फोन से मिली राष्ट्र विरोधी तस्वीरें-वीडियो:...

रेकी करते हुए पकड़ा गया आतंकी का बेटा, फोन से मिली राष्ट्र विरोधी तस्वीरें-वीडियो: कश्मीर में मुठभेड़ में मार गिराया गया था बबा

पुलिस ने नासिर को देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने (धारा 121, 121 ए) समेत कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

पिछले दिनों बिहार के कटिहार में पकड़े गए कुख्यात आतंकी के बेटे नासिर वजा को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियाँ और बिहार पुलिस की टीम नासिर से पूछताछ कर रही थी। पूछताछ के दौरान नासिर के राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की बात सामने आई है।

कटिहार के शहीद चौक के पास रेकी करते पकड़े गए नासिर से रॉ, आईबी, आर्मी इंटेलिजेंस और बिहार पुलिस ने पूछताछ की। पुलिस ने जानकारी दी कि शुरुआत में नासिर पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा था। बाद में उसके साथ सख्ती से पूछताछ की गई। साथ ही उसका मोबाइल फोन भी खंगाला गया।

नासिर के फोन में कई संदिग्ध चैट, तस्वीरें और वीडियो पाए गए, जिससे उसके राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होने का पता चला। इसके बाद पुलिस ने नासिर को देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने (धारा 121, 121 ए) समेत कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तार से जाँच की जा रही है। उसके बिहार आने और आगे की प्लानिंग का पता लगाने की कोशिश जारी है।

बता दें कि आतंकी युसूफ वजा के बेटे नासिर वजा को पुलिस ने 15 मार्च की रात गिरफ्तार किया था। पुलिस को सूचना दी गई कि संदिग्ध व्यक्ति कई घंटो से शहीद चौक से नगर थाना इलाके का चक्कर लगा रहा है। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को पता चला कि वह कश्मीर के बडगाम का रहने वाला है।

बताया गया कि नासिर का पिता एक आतंकी था, जिसे जम्मू-कश्मीर में एक मुठभेड़ में मार गिराया गया था। इसके बाद वह फिनलैंड चला गया था। वह साल 2021 में भारत लौटा था। कटिहार से वह बंगाल जाने के फिराक में था लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

गैर-जिम्मेदाराना और मनगढ़ंत सारी बात…एअर इंडिया प्लेन क्रैश पर विदेशी मीडिया को AAIB ने लगाई लताड़: ‘पायलट पर आरोप’ वाली खबरों को नकारा, कहा-...

12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे पर विदेशी मीडिया की रिपोर्ट को एएआईबी ने गैरजिम्मेदाराना और मनगढ़ंत बताया है।

धर्म पूछकर मारते हैं गोली, सैनिक और BJP नेता होते हैं निशाना… पहलगाम में जिस TRF ने दिया था हिंदुओं के नरंसहार को अंजाम,...

अमेरिका ने द रेजिस्टेंस फ्रंट को एक आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। TRF ने 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए बड़े हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस हमले में 26 हिंदू पर्यटक मारे गए थे।
- विज्ञापन -