‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नामक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर धार्मिक भावना भड़काने वाले और देशविरोधी पोस्ट करने वाले सद्दाम कुरैशी को नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दरअसल, बिहार के बेतिया में एक शख्स ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप चला रहा था और इस ग्रुप का एडमिन सद्दाम ग्रुप में धार्मिक भावना भड़काने वाला और देशविरोधी पोस्ट किया करता था। साथ ही इसमें अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए आपत्तिजनक पोस्ट किए जा रहे थे।
#JIHAD
— Sujeet Kumar Singh (@insujeet) July 30, 2019
लोग कहते है कि ये गरीबी के कारण आतंकवादी बनाते है? https://t.co/OvOiD9JAuA
नगर पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने सेलफोन पर पाकिस्तान जिंदाबाद नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर धार्मिक भावना भड़काने के लिए अनाप-शनाप पोस्ट कर रहा है। इसकी सूचना पर थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर वरीय पदाधिकारी को इससे अवगत कराया। बाद में पुलिस की टेक्नीकल डिपार्टमेंट की सहायता से ग्रुप एडमिन को ट्रेस किया गया और लोकेशन के आधार पर संतघाट इलाके से शहर के नाजनी चौक निवासी सद्दाम कुरैशी को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से ओपो कंपनी का सेलफोन और सिमकार्ड भी जब्त किया गया है।
मामले में पुलिस ने पाकिस्तान जिंदाबाद नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाने, धार्मिक भावना भड़काने, देश की एकता अखंडता पर ठेस पहुँचाने के आरोप के तहत प्राथमिकी दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है। सद्दाम के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए, 153 बी और 258 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने ये पूरी कार्रवाई बेतिया एसपी जयंतकांत के नेतृत्व में स्पेशल टीम बनाकर की। गिरफ्तार सद्दाम कुरैशी के पाकिस्तान से सम्बन्ध होने की आशंका के मद्देनजर अन्य पहलुओं पर भी जाँच की जा रही है।