Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजबिहार सिपाही परीक्षा की 10 तस्वीरें... कुछ भी ठीके नहीं है नीतीश कुमार, चरमरा...

बिहार सिपाही परीक्षा की 10 तस्वीरें… कुछ भी ठीके नहीं है नीतीश कुमार, चरमरा गया है बिहार!

अपने गंतव्य तक समय पर न पहुँच पाने के डर से सभी अभ्यर्थियों को ग़ुस्सा आ गया और उन्होंने आने-जाने वाले वाहनों को ज़बरदस्ती रोककर उसमें बैठना शुरू कर दिया। बिहार के अभ्यर्थियों को देखकर ऐसा लगता है जैसे प्रशासन को इन अभ्यर्थियों की कोई चिंता ही नहीं है।

बिहार में आज (12 जनवरी) को राज्य पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा थी। बड़ी संख्या में अभ्यार्थी परीक्षा देने के लिए अपने परीक्षा केंद्र पहुँचे। लेकिन, हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर इन अभ्यर्थियों ने अच्छा-खासा हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामा इसलिए हुआ क्योंकि ट्रेन में बड़ी संख्या में आम-यात्री और अभ्यर्थी शामिल थे।

हाज़ीपुर में अभ्यर्थियों का बवाल (तस्वीर साभार: ANI)

दुखद है कि प्रशासन और रेलवे की तरफ से इस स्थिति से निपटने के लिए कोई पुख़्ता इंतज़ाम नहीं किया गया और ना ही कोई विशेष ट्रेन चलाई। ऐसा न होने से यात्रियों और अभ्यर्थियों को आवाजाही में काफ़ी दिक्कतें हुईं।

हाज़ीपुर में अभ्यर्थियों का बवाल (तस्वीर साभार: ANI)
हाज़ीपुर में अभ्यर्थियों का बवाल (तस्वीर साभार: ANI)

इसके अलावा, हाजीपुर स्टेशन से गुजर रही राजधानी एक्सप्रेस पर भी अभ्यर्थियों का ग़ुस्सा फूटा। इस दौरान उन्होंने ट्रेन पर जमकर पत्थरबाज़ी की। इससे ट्रेन के शीशे टूट गए और उसमें सवार यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

राजधानी एक्सप्रेस पर अभ्यर्थियों ने की पत्थरबाज़ी

ट्रेन में ज़बरदस्ती घुसने की ज़िद करते हुए अभ्यर्थियों ने बाघ एक्सप्रेस को हाज़ीपुर के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर रोक दिया और ट्रेन में घुसकर तोड़फोड़ की।

अभ्यर्थियों ने बाघ एक्सप्रेस को हाज़ीपुर के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर रोक दिया (तस्वीर साभार: दैनिक जागरण)

उत्तर बिहार के विभिन्न ज़िलों में सिपाही भर्ती परीक्षा में भाग लेने जा रहे अभ्यर्थियों ने शनिवार की देर शाम स्थानीय रामाशीष चौक पर जमकर उत्पात मचाया। चौक पर लगे पुलिस के बैरिकेडिंग को तोड़ दिया तथा उसे चौक पर रख कर एनएच को जाम कर दिया। अभ्यर्थियों के उत्पात की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुँच गई तथा सभी को समझा कर शांत कराया।

अभ्यर्थियों ने शनिवार की देर शाम स्थानीय रामाशीष चौक पर जमकर उत्पात मचाया (तस्वीर साभार: दैनिक जागरण)

परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में काफ़ी तनाव था और अपने गंतव्य तक पहुँचने के लिए वो ट्रेन में कहीं भी बैठने को तैयार थे, फिर चाहे अंजाम कितना ही बुरा क्यों न हो। बिहार के बेगुसराय की यह तस्वीर नीतीश सरकार से कई सवाल पूछती है।

बेगुसराय में अभ्यर्थी ट्रेन में इस तरह सफर करने को भी तैयार थे (तस्वीर साभार: Dailybihar.com)

दरअसल, कई जगहों से पहुँचे अभ्यर्थियों का कहना था कि सभी अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए अपने-अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे, लेकिन भारी भीड़ को देखकर न तो बस वाला बस रोक रहा था और न ही कोई अन्य वाहन। इस वजह से सभी अभ्यर्थियों को अपने गंतव्य तक पहुँचने के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी। 

मुज्जफरपुर जंक्शन (साभार: दैनिक भास्कर)

बिहार पुलिस की लिखित परीक्षा को लेकर जहानाबाद के साथ ही पटना-गया रेलखंड के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ रही।

पटना-गया रेलखंड के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर भी अभ्यर्थियों और यात्रियों की भीड़ रही (तस्वीर साभार: दैनिक जागरण)

बिक्रमगंज स्टेशन पर शनिवार (11 जनवरी) को ट्रेन में बिहार पुलिस की परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों की हालत देख स्थानीय रेलवे स्टेशन पर लोग दाँतों तले ऊँगली दबा ली। बिक्रमगंज को पटना राजधानी से जोड़ने वाली भभुआ-पटना इंटरसिटी ट्रेन शनिवार को जैसे ही स्टेशन पर पहुँची, पहले से ही यात्रियों से खचाखच भरी आ रही इस गाड़ी में चढ़ने के लिए आपाधापी मच गई।

बिक्रमगंज स्टेशन पर यात्रियों से खचाखच भरी आ रही ट्रेन में चढ़ने के लिए आपाधापी मच गई (तस्वीर साभार: दैनिक जागरण)

अपने गंतव्य तक समय पर न पहुँच पाने के डर से सभी अभ्यर्थियों को ग़ुस्सा आ गया और उन्होंने आने-जाने वाले वाहनों को ज़बरदस्ती रोककर उसमें बैठना शुरू कर दिया। बिहार के अभ्यर्थियों को देखकर ऐसा लगता है जैसे प्रशासन को इन अभ्यर्थियों की कोई चिंता-फ़िकर ही नहीं है। उनके आने-जाने की न तो कोई व्यवस्था की गई और न ही उन्हें शांत करने का कोई उपाय ही किया गया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

इस्लामी लुटेरे अहमद शाह अब्दाली को रोका, मुगल हो या अंग्रेज सबसे लड़े: जूनागढ़ के निजाम ने जहर देकर हिंदू संन्यासियों को मारा, जो...

जूना अखाड़े के संन्यासियों ने इस्लामी लुटेरे अहमद शाह अब्दाली और जूनागढ़ के निजाम को धूल चटाया और अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह किया।

मौलाना की बेटी ने 12 साल की उम्र में छोड़ा घर, बन गई शांति देवी: स्वामी श्रद्धानंद के अभियान से हिरोइन तबस्सुम की माँ...

अजहरी बेगम के शांति देवी बनने के बाद इस्लामी कट्टरपंथी भड़क गए। उन्होंने अपने मजहब के लोगों को स्वामी जी के खिलाफ भड़काना शुरू किया और 23 दिसंबर अब्दुल रशीद ने आकर उनकी हत्या की।
- विज्ञापन -