बिहार के समस्तीपुर जिले और उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से कलयुगी पिता की शर्मनाक करतूत सामने आई है। समस्तीपुर में एक 18 साल की युवती से उसका पिता हर दिन दुष्कर्म करता था। मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बुलंदशहर में अपनी नाबालिग बेटी से रेप का आरोपित पिता फरार है।
जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर में पिता द्वारा किए जाने वाले इस गंदी हरकत में युवती की माँ भी अपने पति का साथ देती थी। जब भी बेटी इसका विरोध करती थी तो दोनों डरा-धमका कर उसे चुप करा देते थे। इससे तंग आकर आखिरकार लड़की ने पिता की इस करतूत का वीडियो बनाया और थाने पहुँच गई। इसके बाद आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पीड़िता ने बताया कि उसका पिता पेशे से शिक्षक है। 50 वर्षीय पिता हर दिन उसके साथ दुष्कर्म करता। जब वह इसकी शिकायत माँ से करती, तो वह युवती को ही दोषी बताने लगती। पीड़िता ने बताया कि जब वह अपने पिता की गंदी हरकतों से तंग आ गई तो उसने इसका वीडियो बना लिया और रोसड़ा थाने पहुँच गई।
Bihar | The victim seen in the viral video has been presented before police. The person who is doing the misdeed in the video is said to be victim’s father, he has been arrested. Action will be taken after a detailed investigation: Rosra SDPO Shahryar Akhtar, Samastipur (05.05) pic.twitter.com/djeTNUQj10
— ANI (@ANI) May 6, 2022
युवती का आरोप है कि पहले पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की और थाने से उसे भगा दिया। लेकिन जब मामला उच्च अधिकारियों की जानकारी में आया तो युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में एसडीपीओ सहरियार अख्तर ने बताया कि सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एक युवती के साथ अधेड़ के छेड़छाड़ करने का दृश्य है। उसमें दिख रहा आरोपित कथित तौर पर पीड़िता का पिता बताया जा रहा है। वायरल वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लेकर उसे गिरफ्तार कर लिया है। विस्तृत जाँच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं बुलंदशहर के जहाँगीरपर थानक्षेत्र में एक पिता 15 दिनों से अपनी बेटी के साथ रेप कर रहा था। विरोध करने पर बेटी और उसकी माँ दोनों को जान से मारने की धमकी दी जाती थी। दोनों को गोली मारने की धमकी देकर चुप करा देता था। एक दिन महिला मौका पाकर घर से बाहर निकली और किसान यूनियन नेताओं के साथ मिलकर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। सीओ संग्राम सिंह ने महिला की शिकायत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जाँच की जा रही है। फिलहाल आरोपित पुलिस की गिरफ्त से दूर है। उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
अभियोग पंजीकृत किया गया है। यद्यपि बेटी ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया है। पति पत्नी में विवाद है। कथित पीड़िता को CWC व कोर्ट में पेश कर बयान कराया जाएगा। तदनुसार वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) May 6, 2022
बुलंदशहर पुलिस ने ट्वीट कर बताया है, “इस मामले में अभियोग पंजीकृत किया गया है। हालाँकि बेटी ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया है। पति-पत्नी में विवाद है। कथित पीड़िता को CWC व कोर्ट में पेश कर बयान कराया जाएगा। उसके बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”