बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक युवक को बीच बाजार दौड़ा-दौड़ा कर कुछ लोगों ने चाकू मार दिया। पीड़ित युवक की पहचान अंकित झा के तौर पर हुई है। उसकी हालत गंभीर है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का वीडियो देखने के कारण उस पर हमला किया गया। हालाँकि पुलिस ने इससे इनकार किया है।
घटना 16 जुलाई 2022 की है। अंकित कुमार झा नानपुर थाना क्षेत्र के बहेरा गाँव का रहने वाला है। आरोपित नानपुर के हैं। इस मामले में नानपुर के गौरा उर्फ मोहम्मद निहाल, मोहम्मद बिलाल सहित 5 लोग आरोपित हैं। रिपोर्ट के अनुसार अंकित एक पान की दुकान पर था। तभी बिलाल वहाँ अपने साथियों के साथ आया। कथित तौर पर वे अंकित को नूपुर शर्मा का वीडियो देख गुस्से में आ गए। पहले अंकित के मुँह पर सिगरेट का धुआँ फेंकने लगे। इसका विरोध किए जाने पर उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। जान बचाने के लिए अंकित भागा तो आरोपितों ने बाजार में दौड़ा-दौड़ा कर उस पर हमले किए। अंकित को 6 बार चाकुओं से गोदा गया। खून से लथपथ अंकित को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। गंभीर हालत देख उसे दरभंगा के डीएसीएच में रेफर कर दिया गया।
Big Breaking: #AnkitJha stαßßed after watching a video of #NupurSharma in Sitamarhi, Bihar : Md Bilal along with 3 others publicly attαck£d him with a kn!fe 6 times; Nupur’s name removed then police took complaint !!
— Ashwini Shrivastava (@AshwiniSahaya) July 19, 2022
+ pic.twitter.com/QyltOushTl
इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। साथ ही पुलिस पर मामले को दबाने के आरोप भी लग रहे हैं। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार अंकित के परिजनों ने जो पहली शिकायत दी थी, उसमें नूपुर शर्मा का जिक्र था। लेकिन पुलिस ने पूर्व बीजेपी नेता का नाम हटाने के बाद ही इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस ने घटना में नूपुर शर्मा के कनेक्शन से साफ इनकार किया है। नशे के कारण आपसी विवाद में हुई घटना बताया है। पुपरी के डीएसपी विनोद कुमार ने बताया है कि दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है। शेष फरार आरोपित भी जल्द पकड़े जाएँगे।
गौरतलब है कि इससे पहले बिहार के आरा से भी इसी तरह की घटना सामने आई थी। आरा के राम गढ़िया मोहल्ले में चाय की दुकान पर नुपूर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट को लेकर दो युवकों के बीच बहस मारपीट में तब्दील हो गई थी। दरअसल, पीड़ित दीपक ने नुपूर शर्मा के समर्थन में पोस्ट शेयर किया था। इस पर रईस ने विवादित टिप्पणी की थी। 5 जुलाई 2022 की शाम रईस और दीपक के बीच चाय दुकान पर इसको लेकर विवाद हो गया। फिर रईस अपने साथ करीब 20-30 लोगों को ले आया। सभी ने दीपक की पिटाई शुरू कर दी। चाय की दुकान में तोड़फोड़ करते हुए दुकानदार सोनू के साथ भी मारपीट की। राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल और महाराष्ट्र के अमरावती में उमेश कोल्हे की हत्या भी नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट के कारण ही की गई थी।