Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजबिहार में BSSC का पेपर लीक, सड़क पर उतरे छात्र-छात्राएँ तो पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा...

बिहार में BSSC का पेपर लीक, सड़क पर उतरे छात्र-छात्राएँ तो पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर लाठी से पीटा: नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी

सचिवालय सहायक की यह परीक्षा 23 और 24 दिसंबर को ली गई थी। परीक्षा शुरू होते ही पेपर लीक हो गया। बाद में जाँच के बाद बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने पहली पाली में ली गई परीक्षा को रद्द करने की घोषणा की। वहीं, छात्रों की माँग है कि परीक्षा तीनों पालियों की रद्द करने की माँग कर रहे हैं। उनका तर्क है कि पेपर तीनों पालियों के आउट हुए हैं।

राजस्थान के बाद अब बिहार में BSSC सचिवालय सहायक की परीक्षा के पेपर आउट हुए हैं। खबर सामने के बाद छात्रों ने परीक्षा को रद्द करने की माँग करते हुए बुधवार (4 जनवरी 2023) को राजधानी पटना में प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। कुछ को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। पुलिस की लाठीचार्ज में कई छात्रों के घायल होने की खबर है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली गई सचिवालय सहायक की परीक्षा के पेपर आउट होने का मामला सामने आया है। जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी थी, अब वे सड़कों पर उतर कर इसे रद्द करने की माँग कर रहे हैं। इस परीक्षा में लगभग 9 लाख छात्र-छात्राएँ शामिल हुए थे।

सड़कों पर उतरे छात्र-छात्राओं ने नीतीश कुमार की सरकार पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। इस दौरान लड़के-लड़कियों ने नीतीश कुमार के खिलाफ नारे भी लगाए। नीतीश कुमार के खिलाफ नारे सुनकर पुलिस भड़क गई और छात्र-छात्राओं पर लाठी चार्ज कर दिया।

सचिवालय सहायक की यह परीक्षा 23 और 24 दिसंबर को ली गई थी। परीक्षा शुरू होते ही पेपर लीक हो गया। बाद में जाँच के बाद बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने पहली पाली में ली गई परीक्षा को रद्द करने की घोषणा की। वहीं, छात्रों की माँग है कि परीक्षा तीनों पालियों की रद्द करने की माँग कर रहे हैं। उनका तर्क है कि पेपर तीनों पालियों के आउट हुए हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हाई कोर्ट में नकाब से चेहरा ढककर आई मुस्लिम महिला वकील, जज ने हटाने को कहा तो बोली- ये मेरा मौलिक अधिकार: जानिए फिर...

जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख हाई कोर्ट ने बहस के दौरान चेहरा दिखाने से इनकार करने वाली महिला वकील सैयद ऐनैन कादरी की बात नहीं सुनी।

संभल में जहाँ मिली 3 मंजिला बावड़ी, वह कभी हिंदू बहुल इलाका था: रानी की पोती आई सामने, बताया- हमारा बचपन यहीं बीता, बदायूँ...

संभल में रानी की बावड़ी की खुदाई जारी है। इसे बिलारी के राजा के नाना ने बनवाया था। राजकुमारी शिप्रा ने बताया यहाँ की कहानी।
- विज्ञापन -