उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला बिजनौर जिले का है। यहाँ साजिद नाम के एक युवक ने समीर बनकर पहले जम्मू की युवती से दोस्ती की, उसके बाद उसे बिजनौर ले आया। इसके बाद आरोपित ने उसे अलग-अलग जगह 14 महीनों तक बंधक बनाकर रखा और बाद में उसका धर्मांतरण कराकर उसका नाम रीना से मुस्कान रख दिया। इस घटना की जानकारी जब हिंदू संगठनों को लगी तो वे पुलिस के साथ शहबाजपुर पहुँचे।
सोमवार (8 नवंबर, 2021) को उन्होंने पुलिस की मदद से बिजनौर जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के गाँव शहबाजपुर से जम्मू जिला रियासी और तहसील माहौर के गाँव परापर निवासी रीना को बरामद किया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, साजिद वहाँ पर आठ साल से बाइक मैकेनिक का काम करता था और लोगों को उसने अपना नाम समीर बता रखा था। दो साल पहले उसने उसी गाँव में रहने वाली रीना को अपनी दोस्ती के जाल में फँसा लिया और 2 सितंबर 2020 को वह उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले आया। यहाँ उसने युवती के साथ निकाह (कोर्ट मैरिज) किया और उसका धर्मांतरण कर दिया। धर्मांतरण के बाद उसने उसका नाम बदलकर रीना से मुस्कान रख दिया। पिछले साल से पीड़िता पिता जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ उसकी तलाश में लगे रहे, लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली थी।
निकाह के बाद साजिद युवती को किराए के मकान में लेकर रहता था। जब किसी को रीना के मुस्कान होने की बात पता चलती तो वह कमरा बदल देता था। पिछले कुछ दिनों से रीना काफी बीमार चल रही थी, जिसके चलते साजिद उसे अपने गाँव शहबाजपुर ले गया। उसने यहाँ एक बच्चे को भी जन्म दिया। इसकी सूचना मिलने के बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पीड़िता को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
युवती की हालत खराब बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि एक दिन पहले ही पीड़िता ने एक बच्चे को जन्म दिया, जिसके चलते उसकी हालत काफी नाजुक है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है। बता दें कि साजिद शादीशुदा था उसके चार बच्चे भी हैं। पुलिस ने पीड़िता के घरवालों को उसके बारे में सूचित कर दिया है।