Friday, September 13, 2024
Homeदेश-समाज'तुम हिन्दू कुछ ज्यादा ही कूद रहे हो, कट कर ही बाज आओगे': सामान...

‘तुम हिन्दू कुछ ज्यादा ही कूद रहे हो, कट कर ही बाज आओगे’: सामान खरीदने गए 10 साल के बच्चे को दुकानदार दानिश की धमकी, बकी गंदी-गंदी गालियाँ

दुकानदार दानिश ने पीड़ित बच्चे से कहा, "जब तक तुम हिन्दू कटोगे नहीं तब तक बाज नहीं आओगे।" आरोप है कि इसी दौरान दानिश ने बच्चे को गंदी-गंदी गालियाँ भी दीं। पीड़ित डर कर वहाँ से लौट आया और घर वालों को सारी बात बताई।

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में नाबालिग हिन्दू लड़के को बाकी हिन्दुओं सहित काट देने की धमकी दी गई है। यह धमकी शहर में सिलाई-कढ़ाई का सामान बेचने वाले दुकानदार दानिश ने दी है। 10 साल का ये पीड़ित बच्चा मुस्लिम बहुल इलाके में पड़ने वाली दानिश की दुकान पर कुछ सामान लेने गया था। मामले की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना शुक्रवार (23 अगस्त 2024) की है। दानिश के अब्बा केस वापसी के लिए बार-बार पीड़ित के घर का चक्कर लगा रहे हैं।

यह मामला बिजनौर जिले के थानाक्षेत्र कोतवाली नगर का है। यहाँ शुक्रवार को पीड़िता बच्चे के पिता दीपक सैनी ने थाने में तहरीर दी है। तहरीर में उन्होंने बताया है कि 23 अगस्त को उनका बेटा पास की दुकान पर कुछ सामान लेने गया था। इस दुकान का मालिक दानिश है। दुकानदार दानिश ने पीड़ित से कहा, “तुम हिन्दू कुछ ज्यादा ही कूद रहे हो। कट कर ही बाज आओगे।” आरोप है कि इसी दौरान दानिश ने बच्चे को गंदी-गंदी गालियाँ भी दीं। पीड़ित डर कर वहाँ से लौट आया और घर वालों को सारी बात बताई।

पीड़ित बच्चे के पिता दीपक सैनी ने ऑपइंडिया से बात की। उन्होंने बताया कि वो मिश्रित आबादी वाले इलाके में रहते हैं। कुछ ही दूरी पर दानिश की भी दुकान है, जो मुस्लिम बहुल इलाके में है। वह सिलाई और कढ़ाई के तमाम आइटम बेचता है। घटना के दिन पीड़ित बच्चा दानिश के यहाँ चेन (जिप) खरीदने गया था। देरी होता देख कर पीड़ित ने दानिश से सामान जल्दी देने को कहा। इसी बात पर दानिश भड़क गया और उसने नाबालिग को गंदी-गंदी गालियाँ देते हुए सभी हिन्दुओं को काटने जैसी बातें की।

पीड़ित पिता ने तहरीर में जान का खतरा बताते हुए यह भी कहा है कि भविष्य में उनके बेटे के साथ किसी भी अनहोनी का जिम्मेदार दानिश ही होगा। फिलहाल मामले की शिकायत का पुलिस ने संज्ञान लेकर दानिश के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कर ली है। यह FIR भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 302, 351 (2) और 352 के तहत दर्ज की गई है। ऑपइंडिया के पास शिकायत कॉपी मौजूद है। डिप्टी एसपी सिटी ने बताया है कि मामले में जाँच और अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

ऑपइंडिया को दीपक ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद दानिश के अब्बा उनके घर 4 बार समझौते का प्रस्ताव लेकर आ चुके हैं। हालाँकि पीड़ित के पिता ने हमें बताया कि वो किसी भी हाल में समझौते के लिए राजी नहीं हैं। उन्होंने आरोपित पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पुणे में गणपति विसर्जन पर खूब बजेंगे ढोल-नगाड़े, CJI चंद्रचूड़ वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने दी हरी झंडी: NGT ने लगाई थी रोक

सुप्रीम कोर्ट ने गणपति विसर्जन में ढोल-ताशे की संख्या पर सीमा लगाने वाले करने वाले NGT के एक आदेश पर रोक लगा दी है।

महंत अवैद्यनाथ: एक संत, एक योद्धा और एक समाज सुधारक, जिन्होंने राम मंदिर के लिए बिगुल फूँका और योगी आदित्यनाथ जैसे व्यक्तित्व को निखारा

सन 1919 में जन्मे महंत अवैद्यनाथ को पहले 'कृपाल सिंह बिष्ट' के नाम से जाना जाता था। उन्हें योगी आदित्यनाथ के रूप में अपना उत्तराधिकारी मिला।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -