पश्चिम बंगाल (West Bengal) के जलपाईगुड़ी में गुरुवार (13 जनवरी 2022) को हुए रेल हादसे (Train Accident) में कम-से-कम 5 लोगों की मौत हो गई है और 50 से अधिक लोग घायल हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बोगियों में फँसे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी। प्रधानमंत्री मोदी ने घटना के तुरंत बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की।
Spoke with Hon’ble PM and apprised him about the rescue operations.
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) January 13, 2022
हादसा जलपाईगुड़ी के दोमोहनी और मैनागुड़ी के बीच हुआ है। यहाँ पटना से गुवाहाटी जा रही बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस की पाँच बोगियाँ पटरी से उतरी गईं। हादसे के बाद ट्रेन के लगभग 12 बोगियों पर असर पड़ा है। जिलाधिकारी ने 5 मौतों की पुष्टि की है।
इस घटना को लेकर रेलवे ने अपने बयान में कहा कि शाम करीब पाँच बजे हुई और 15633 अप ट्रेन की 12 बोगियाँ पटरी से उतर गईं। DRM और ADRM घटनास्थल पर पहुँच चुके हैं और घायलों को सहायता के लिए घटनास्थल पर मेडिकल वैन को भी भेजा गया है। वहीं, नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे की अधिकारी गुनीत कौर ने बताया कि बेटरी हुईं 12 में से 2 बोगी पास के ही एक तालाब में गिर गई हैं।
Guwahati-Bikaner Express derailed near Domohani (West Bengal), this evening. No report of any casualties. Details awaited. pic.twitter.com/7q02rbW7T1
— ANI (@ANI) January 13, 2022
बोगियों में फँसे लोगों को निकालने के लिए गैस कटर की मदद से बोगियों में फँसे लोगों को निकालने का काम किया जा रहा है। NDRF और स्थानीय पुलिस की टीम के साथ-साथ स्थानीय लोग भी मौके पर पहुँचकर लोगों को निकालने में मदद कर रहे हैं। कौर ने बताया कि रेस्क्यू का काम लगभग पूरा हो चुका है।
#WATCH गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस 15633 (यूपी) आज शाम करीब पांच बजे पटरी से उतर गई। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। #IndianRailways https://t.co/Zn4lWeOJCY pic.twitter.com/Kxtf7A5Rt7
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) January 13, 2022
रेल मंत्री वैष्णव कल दुर्घटनास्थल का मुआयना जाएँगे। उन्होंने कहा कि अभी मेन फोकस लोगों को बचाने पर है। इस दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है। इसकी जाँच के लिए एक हाई लेवल कमिटी गठित की गई है। घटना में जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिजनों को 5 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं, गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपए और अन्य घायलों को 25 हजार की मदद देने की घोषणा की गई है।
रेलवे ने 03564 255190, 050 34666, 0361-273162, 2731622, 2731623 से हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इन नंबरों पर यात्रियों के परिजन कॉल कर जानकारी ले सकते हैं।