पश्चिम बंगाल राजनीतिक हिंसा के लिए हमेशा से कुख्यात रहा है। विधानसभा चुनावों में तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) की जीत के बाद राज्य में हिंसा का नया दौर शुरू हो गया है। बीजेपी के कार्यकर्ताओं, उनके घरों और कार्यालयों को निशाना बनाने की खबर दो मई से ही लगातार आ रही है। इंडिया टुडे ने कहा है कि बीजेपी ने ननूर में तृणमूल के गुंडों पर अपनी दो महिला कार्यकर्ताओं के साथ गैंगरेप का आरोप लगाया है। हालाँकि पश्चिम बंगाल पुलिस ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर इसे नकार दिया है।
#FakeNewsAlert pic.twitter.com/gSAYkNPGb2
— West Bengal Police (@WBPolice) May 4, 2021
इंडिया टुडे के एग्जीक्यूटिव एडिटर दीप हालदार ने भी बंगाल बीजेपी के हवाले से ट्वीट कर कहा था कि बीरभूम में भाजपा की दो महिला पोल एजेंट के साथ गैंगरेप हुआ है और कई महिलाओं को प्रताड़ित किया गया है। हालदार बंगाल में वामपंथी शासनकाल में हुए मरीचझापी नरसंहार पर किताब भी लिख चुके हैं।
सुप्रीम कोर्ट में वकील प्रशांत पटेल उमराव ने भी इसी तरह का दावा किया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, “बीरभूम के ननूर के भाजपा प्रत्याशी की 2 इलेक्शन एजेंट के साथ TMC के मुस्लिम गुंडों नें गैंग रेप किया है। उनमें से 1 गायब है। वहाँ हजारों हिन्दू जान बचाने के लिए घर छोड़कर अज्ञात स्थान पर भागे हैं। पूरे बंगाल में हिंसा का तांडव हो रहा है, कहाँ हैं भद्र बंगाली?”
ननूर में हालात बिगड़ने को लेकर ट्वीट पूर्व सांसद स्वप्न दासगुप्ता ने भी किया था। उन्होंने बताया था कि बीरभूम जिले के ननूर में एक हजार से ज्यादा हिंदू परिवार हमलावर भीड़ से जान बचाने के लिए घर छोड़कर भाग गए हैं। महिलाओं के उत्पीड़न की खबरें आ रही है। साथ ही उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को टैग कर इलाके में सुरक्षा बंदोबस्त की गुहार भी लगाई है।
हालात केवल ननूर में ही खराब नहीं हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें कुछ लोग महिलाओं को पीटते दिख रहे हैं। विजयवर्गीय का दावा है कि टीएमसी के मुस्लिम गुंडे नंदीग्राम के केंदमारी गॉंव में बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं को पीट रहे हैं।
TMC Muslim Goons are beating BJP Women Workers in kendamari village, Nandigram#Shamemamatabannerjee #ShameTMC pic.twitter.com/V8eireETm6
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) May 3, 2021
बंगाल के बालुरघाट के सांसद सुकांता मजूमदार ने कुछ तस्वीरें ट्वीट करते हुए दावा किया है कि भटपारा में बीजेपी के कार्यालय और कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की गई। इलाके में बम फेंके जाने की बात भी उन्होंने कही है।
BJP office and some shops in Ghoshpara road of Bhatpara were vandalized.
— Dr. Sukanta Majumdar (@DrSukantaMajum1) May 3, 2021
Bombs were also hurled in the area. pic.twitter.com/BIGaDKdZRs
कूच बिहार के सांसद निशीथ प्रमाणिक ने भी हिंसा को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है, “कूच बिहार नाताबारी, दिनहट्टा, सिताई विधानसभा क्षेत्रों में टीएमसी के गुंडे हिंदुओं के घरों पर हमला कर रहे हैं, मंदिर तोड़ रहे हैं, महिलाओं के साथ रेप और लोगों की हत्या की जा रही। सत्ता में आने के बाद नई सरकार यही सब कर रही है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूँ और केंद्रीय गृह मंत्रालय से जल्द से जल्द हस्तक्षेप की अपील करता हूँ।”
In coochbehar Natabari,Dinhata, Sitai assembliesTMC goons are attacking Hindu Houses,breaking Temple’s, raping woman’s and killing people.This is what new Govt is doing after coming in power. I strongly condemns this and urging MHA and @jdhankhar1ji to intervene at the earliest. pic.twitter.com/RUMc2X8li2
— Nisith Pramanik (@NisithPramanik) May 3, 2021
कैलाश विजयवर्गीय का दावा है कि नतीजों के बाद से बंगाल में 9 बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है। इनमें से छह नाम सामने आ चुके हैं। जगदाल में शोभा रानी मंडल, राणाघाट में उत्तम घोष, बेलेघाट में अभिजीत सरकार, सोनारपुर दक्षिण में हरोम अधिकारी, सीतलकुची में मोमिक मोइत्रा और बोलपुर में गौरब सरकार की हत्या का बीजेपी ने दावा किया है।
ममता जी की जीत के बाद उनके कार्यकर्ता जश्न मना रहे है और भाजपा कार्यकर्ताओं के घर तोड़ रहे है ।
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) May 3, 2021
अब तक 9 से ज़्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है । pic.twitter.com/sMDpX4qu61
गौरतलब है कि सबसे पहले अभिजीत सरकार की हत्या की खबर आई थी। हत्या से कुछ देर पहले अभिजीत ने फेसबुक लाइव के जरिए TMC के गुंडों की हरकतों के बारे में बताया था। उन्होंने बताया था कि TMC के गुंडे लगातार बमबारी कर रहे हैं। उनके घर और दफ्तर को तहस-नहस कर डाला है। उन्होंने कहा कि उनकी एक ही गलती है कि वे भाजपा कार्यकर्ता हैं।
हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट तलब की है। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने पुलिस महानिदेशक और कोलकाता के पुलिस कमिश्नर को तलब कर हिंसा पर तत्काल लगाम लगाने के निर्देश दिए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 4 और 5 मई को बंगाल दौरे पर जा रहे हैं। वे हिंसा से प्रभावित कार्याकर्ताओं से भी मिलेंगे।
BJP National President Shri @JPNadda will be visiting West Bengal on 4-5May, in view of the wide spread post results retributive violence unleashed on BJP workers and supporters by criminal elements in the TMC cadre.
— BJP (@BJP4India) May 3, 2021
He will be visiting families of the affected karyakartas.