Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजबंगाल में कपड़ा कारोबारी को दिन-दहाड़े मौत की नींद सुला दिया, TMC के गुंडों...

बंगाल में कपड़ा कारोबारी को दिन-दहाड़े मौत की नींद सुला दिया, TMC के गुंडों पर आरोप: BJP कार्यकर्ता थे असीम साहा, पार्टी ने किया बंद का ऐलान

इस घटना के CCTV फुटेज में 3-4 बदमाशों को कारोबारी पर झपट्टा मारते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने दुकान में घुस कर उस पर हमला कर दिया।

पश्चिम बंगाल में एक और भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है। ये वारदात कैमरे पर भी कैद हो गई। बताया जा रहा है कि ये घटना उत्तरी दिनाजपुर की है, जहाँ सत्ताधारी तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) के कार्यकर्ताओं ने दिन-दहाड़े कारोबारी को मौत की नींद सुला दिया। पिछले कई दिनों से हमलावर उक्त कारोबारी से रंगदारी की माँग कर रहे थे। शनिवार (22 जुलाई, 2023) को भी वो वसूली के इरादे से ही आए थे, लेकिन उसके बाद हत्या कर दी।

इस घटना के CCTV फुटेज में 3-4 बदमाशों को कारोबारी पर झपट्टा मारते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने दुकान में घुस कर उस पर हमला कर दिया। फिर उन्होंने चाकू निकाल लिया और घोंपने लगे। एक दूसरे कारोबारी ने अपने साथी को बचाने की कोशिश भी की, लेकिन वो असफल रहा। वो भी इसमें घायल हो गया। दोनों को सिलीगुड़ी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहाँ उनमें से एक की मौत हो गई, जिनकी पहचान असीम साहा के रूप में हुई है।

इस हत्याकांड के बाद इस्लामपुर में भाजपा ने 12 घंटे के बंद और विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। BJYM के प्रदेश अध्यक्ष इंद्रनील खान ने कहा कि मृतक भाजपा की युवा विंग का कार्यकर्ता था। वहीं पुलिस का कहना है कि व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण ये हत्याकांड हुआ है। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर वो इस्लामपुर बाजार पहुँची। CCTV में अज्ञात लोगों को हमला करते हुए देखा गया। असीम साहा कूच बिहार एरिया के रहने वाले थे।

जिस समय ये वारदात हुई, उस समय वो अपने मामा की साड़ी की दुकान पर गए हुए थे। पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है। एक आरोपित को गिरफ्तार किए जाने की बात भी कही गई है। इस्लामपुर में भाजपा के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। असीम साहा कपड़ों का व्यापार करते थे। पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान और उसके बाद हुई हिंसा से अब तक जल रहा है। महिलाओं के साथ क्रूरता की घटनाएँ भी सामने आई हैं।

पश्चिम बंगाल के मालदा में पाकुआहाट नामक जगह पर 2 महिलाओं के ऊपर अत्याचार किया गया। ये इलाका बामनगोला थाना क्षेत्र की पुलिस के अंतर्गत आता है। दोनों महिलाओं को पॉकेटमार होने के संदेह पर पकड़ लिया गया। इसके बाद वहाँ भीड़ जुट गई और उन्होंने इन महिलाओं को बुरी तरह पीटा। लोगों के सामने ही उनकी साड़ियाँ फाड़ डाली गईं और उन्हें नग्न कर दिया गया। इतना ही नहीं, उनके बाल खींचे गए और जूतों से भी उनकी पिटाई की गई।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘गृहयुद्ध छेड़ना चाहते हैं राहुल गाँधी’: कॉन्ग्रेस नेता को 7 जनवरी को बरेली की कोर्ट में हाजिर होने का आदेश, सरकार बनने पर जाति...

राहुल गाँधी ने अपनी पार्टी का प्रचार करते हुए कहा था कि यदि कॉन्ग्रेस केंद्र में सरकार बनाती है, तो वह वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण करेगी।

कानपुर में 120 मंदिर बंद मिले: जिन्होंने देवस्थल को बिरयानी की दुकान से लेकर बना दिया कूड़ाघर… वे अब कह रहे हमने कब्जा नहीं...

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने एलान किया है कि सभी मंदिरों को कब्ज़ा मुक्त करवा के वहाँ विधि-विधान से पूजापाठ शुरू की जाएगी
- विज्ञापन -