Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजकौशांबी में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, मालिक साहिद अली समेत 7 की मौत: फॉरेंसिक...

कौशांबी में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, मालिक साहिद अली समेत 7 की मौत: फॉरेंसिक टीम जुटा रही विस्फोट का सबूत

पटाखों का निर्माण करने वाली यह फैक्ट्री लाइसेंस के अंतर्गत संचालित हो रही थी। आग लगने के कारण फैक्ट्री मालिक साहिद अली की भी मौत हो गई। जबकि यहाँ काम करने वाले कल्लू, शिव नारायण, शिवाकांत, अशोक कुमार भी इस हादसे में जान गवां बैठे।

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक पटाखा फैक्ट्री में रविवार (25 फरवरी, 2024) को जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई। इस अग्निकांड के कारण आसपास का इलाका दहल गया। इस घटना में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है, 8 लोग घायल हैं।

जानकारी के अनुसार, कौशांबी के भरवारी नगर पालिका में कानपुर-प्रयागराज हाइवे पर स्थित न्यू रंगोली फायर विग्रेंट फैक्ट्री में सुबह 11 बजे के आसपास जोरदार धमाका हुआ। इससे पूरा इलाका हिल गया। इस धमाके के बाद फैक्ट्री में आग लग गई। इसकी एक दीवाल गिर गई।

बताया गया कि पटाखों का निर्माण करने वाली यह फैक्ट्री लाइसेंस के अंतर्गत संचालित हो रही थी। इसके अंदर आग लगने के कारण फैक्ट्री मालिक साहिद अली की भी मौत हो गई। जबकि यहाँ काम करने वाले कल्लू, शिव नारायण, शिवाकांत, अशोक कुमार भी इस हादसे में जान गवां बैठे। यह सभी यहाँ मजदूरी करते थे और पास के ही गाँवों के रहने वाले थे। यहीं पास के खेत में काम कर रही रेखा देवी की भी इस हादसे में मौत हो गई। धमाके के कारण एक दीवाल गिर गई, जिसके नीचे दब कर रेखा देवी की मौत हो गई।

इस हादसे में 8 लोग घायल भी हुए जिनका इलाज करवाया जा रहा है। यहाँ धमाके के बाद काफी खौफनाक मंजर बन गया, इसके कारण आसपास का इलाका एक दम नष्ट हो गया। लोगों के घरों में तक दरारें पड़ गई। इस धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनी गई। यहाँ घायलों और मृतकों को निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पाँच घंटे तक चलता रहा।

उत्तर प्रदेश दमकल विभाग की पाँच गाड़ियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, इस बीच लगातार आग की लपटें निकलती रहीं। अब इस मामले की जाँच की जा रही है कि आग कैसे लगी। मौके का निरीक्षण करने वाले पुलिस अधिकारियों ने 7 मौतों की पुष्टि की है, उनका कहना है कि अब मलबे के भीतर कोई घायल या मृतक नहीं है।

अभी आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी भेजी गई है, वह अब सबूत जुटाकर बताएगी कि धमाका कैसे हुआ।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -