बॉलीवुड अभिनेता अनु कपूर (Annu Kapoor) ऑन लाइन फ्रॉड का शिकार हुए हैं। फ्रॉड कॉल करने वाले ने उन्हें केवाईसी (KYC) अपडेट करने के लिए कहा था। इसके बाद उसने, अनु कपूर से उनकी बैंक डिटेल्स व ओटीपी माँगा और कुछ ही देर में उनके अकॉउंट से 4.36 लाख रुपए निकाल लिए गए। हालाँकि, खबर होने पर अभिनेता ने धोखाधड़ी के बारे में पुलिस को समय से सूचित किया तो उन्हें कुछ पैसे वापस भी मिल गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार (29 सितंबर 2022) को, अनु कपूर शूटिंग के लिए जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी उन्हें एक फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम कृष्णकुमार रेड्डी और खुद को एक प्राइवेट बैंक के हेड ऑफिस का कर्मचारी बताया। इस पर, अनु कपूर ने उस फ्रॉड को एकाउंटेंट से बात करने के लिए कहा। लेकिन फ्रॉड ने कहा कि यह प्रक्रिया केवाईसी (KYC) से संबंधित है इसलिए वह उनसे ही बात करेगा।
Mumbai: Film actor Annu Kapoor cheated of Rs 4.36 lakh in online fraud, timely action by police will ensure he gets back Rs 3.08 lakh, says official
— Press Trust of India (@PTI_News) October 1, 2022
फ्रॉड ने यह भी कहा था कि यदि केवाईसी पूरी नहीं होती है तो उनका अकाउंट निष्क्रिय कर दिया जाएगा। जिस पर अनु ने अपना बैंक अकाउंट नंबर और ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) फ्रॉड को बता दिया। इसके 10 मिनट बाद ही अनु को उनके बैंक से कॉल आया और बताया गया कि उनके खाते से छेड़छाड़ की गई है। अनु कपूर ने फौरन अपने अकॉउंट को फ्रीज करवाया और अकॉउंट से जुड़े फोन नंबर को भी बदलवाया।
अनु कपूर ने कस्टमर केयर से बात की तो पता चला कि अकाउंट एक्सेस ब्लॉक होने से पहले दो किस्तों में उनके अकाउंट से 4.36 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। जानकारी होने पर, अनु ने आनन-फानन में स्थानीय ओशिवारा पुलिस स्टेशन में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई।
ओशिवारा पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर दिगंबर कुरकुटे ने कहा है, “ठग ने 4.36 लाख रुपए अनु कपूर के अकाउंट से निकालकर दो अन्य खातों में ट्रांसफर कर दिए थे। हालाँकि बैंक ने उनसे तुरंत संपर्क किया और इस ट्रांजैक्शन की जानकारी दी, साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि उनके अकाउंट से छेड़छाड़ की गई है।”
# WPI Sakunde madam
— ANNU KAPOOR (@annukapoor_) October 1, 2022
# PSI Digambar Kurkute
# HC Ashok Konde
# PC Vikram Sarnobat
फिलहाल पुलिस और बैंक की तत्परता के चलते अनु कपूर के खाते से निकाले गए 4.36 हजार में से 3.8 लाख रुपए वापस मिल गए हैं। जबकि शेष अन्य की रिकवरी करने में बैंक जुटा हुआ है। इस घटना के बाद अनु कपूर ने पुलिस अधिकारियों के साथ ट्विटर पर एक फोटो शेयर की। साथ ही ट्वीट कर कहा, “मैं मुंबई पुलिस की ओशिवारा साइबर क्राइम विंग को मेरे बैंक खाते में धोखाधड़ी के खिलाफ तत्काल और प्रभावी कार्रवाई के लिए हार्दिक धन्यवाद देता हूँ और प्रशंसा व्यक्त करता हूँ।”