Thursday, April 25, 2024
Homeदेश-समाज'OTP दे दो वरना अकॉउंट बंद हो जाएगा' : KYC फ्रॉड का बॉलीवुड अभिनेता...

‘OTP दे दो वरना अकॉउंट बंद हो जाएगा’ : KYC फ्रॉड का बॉलीवुड अभिनेता अनु कपूर भी हो गए शिकार, 1 गलती की वजह से ₹4.36 लाख की चपत लगी

फ्रॉड ने अनु कपूर से कहा था कि यदि केवाईसी पूरी नहीं होती है तो उनका अकाउंट निष्क्रिय कर दिया जाएगा। जिस पर अनु ने अपना बैंक अकाउंट नंबर और ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) फ्रॉड को बता दिया। इसके 10 मिनट बाद ही एक्टर को उनके बैंक से कॉल आया और पता चला कि उनके अकॉउंट से पैसे गायब हैं।

बॉलीवुड अभिनेता अनु कपूर (Annu Kapoor) ऑन लाइन फ्रॉड का शिकार हुए हैं। फ्रॉड कॉल करने वाले ने उन्हें केवाईसी (KYC) अपडेट करने के लिए कहा था। इसके बाद उसने, अनु कपूर से उनकी बैंक डिटेल्स व ओटीपी माँगा और कुछ ही देर में उनके अकॉउंट से 4.36 लाख रुपए निकाल लिए गए। हालाँकि, खबर होने पर अभिनेता ने धोखाधड़ी के बारे में पुलिस को समय से सूचित किया तो उन्हें कुछ पैसे वापस भी मिल गए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार (29 सितंबर 2022) को, अनु कपूर शूटिंग के लिए जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी उन्हें एक फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम कृष्णकुमार रेड्डी और खुद को एक प्राइवेट बैंक के हेड ऑफिस का कर्मचारी बताया। इस पर, अनु कपूर ने उस फ्रॉड को एकाउंटेंट से बात करने के लिए कहा। लेकिन फ्रॉड ने कहा कि यह प्रक्रिया केवाईसी (KYC) से संबंधित है इसलिए वह उनसे ही बात करेगा।

फ्रॉड ने यह भी कहा था कि यदि केवाईसी पूरी नहीं होती है तो उनका अकाउंट निष्क्रिय कर दिया जाएगा। जिस पर अनु ने अपना बैंक अकाउंट नंबर और ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) फ्रॉड को बता दिया। इसके 10 मिनट बाद ही अनु को उनके बैंक से कॉल आया और बताया गया कि उनके खाते से छेड़छाड़ की गई है। अनु कपूर ने फौरन अपने अकॉउंट को फ्रीज करवाया और अकॉउंट से जुड़े फोन नंबर को भी बदलवाया।

अनु कपूर ने कस्टमर केयर से बात की तो पता चला कि अकाउंट एक्सेस ब्लॉक होने से पहले दो किस्तों में उनके अकाउंट से 4.36 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। जानकारी होने पर, अनु ने आनन-फानन में स्थानीय ओशिवारा पुलिस स्टेशन में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई।

ओशिवारा पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर दिगंबर कुरकुटे ने कहा है, “ठग ने 4.36 लाख रुपए अनु कपूर के अकाउंट से निकालकर दो अन्य खातों में ट्रांसफर कर दिए थे। हालाँकि बैंक ने उनसे तुरंत संपर्क किया और इस ट्रांजैक्शन की जानकारी दी, साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि उनके अकाउंट से छेड़छाड़ की गई है।”

फिलहाल पुलिस और बैंक की तत्परता के चलते अनु कपूर के खाते से निकाले गए 4.36 हजार में से 3.8 लाख रुपए वापस मिल गए हैं। जबकि शेष अन्य की रिकवरी करने में बैंक जुटा हुआ है। इस घटना के बाद अनु कपूर ने पुलिस अधिकारियों के साथ ट्विटर पर एक फोटो शेयर की। साथ ही ट्वीट कर कहा, “मैं मुंबई पुलिस की ओशिवारा साइबर क्राइम विंग को मेरे बैंक खाते में धोखाधड़ी के खिलाफ तत्काल और प्रभावी कार्रवाई के लिए हार्दिक धन्यवाद देता हूँ और प्रशंसा व्यक्त करता हूँ।”

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुंबई के मशहूर सोमैया स्कूल की प्रिंसिपल परवीन शेख को हिंदुओं से नफरत, PM मोदी की तुलना कुत्ते से… पसंद है हमास और इस्लामी...

परवीन शेख मुंबई के मशहूर स्कूल द सोमैया स्कूल की प्रिंसिपल हैं। ये स्कूल मुंबई के घाटकोपर-ईस्ट इलाके में आने वाले विद्या विहार में स्थित है। परवीन शेख 12 साल से स्कूल से जुड़ी हुई हैं, जिनमें से 7 साल वो बतौर प्रिंसिपल काम कर चुकी हैं।

कर्नाटक में सारे मुस्लिमों को आरक्षण मिलने से संतुष्ट नहीं पिछड़ा आयोग, कॉन्ग्रेस की सरकार को भेजा जाएगा समन: लोग भी उठा रहे सवाल

कर्नाटक राज्य में सारे मुस्लिमों को आरक्षण देने का मामला शांत नहीं है। NCBC अध्यक्ष ने कहा है कि वो इस पर जल्द ही मुख्य सचिव को समन भेजेंगे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe