बिहार का नवादा फिर चर्चा में है। यहाँ से एक घर में बम फटने की घटना सामने आई है। सोमवार रात (24 अप्रैल 2023) हुए विस्फोट में घर का एक हिस्सा टूट कर गिर गया। यह घर सफीक आलम का है। धमाके के समय घर के लोग बाहर गए हुए थे, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ। इससे पहले नवादा में अवैध हथियार रखने के आरोप में जदयू नेता समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धमाका नवादा के गोंदापुर स्थित ईदगाह इलाके में हुआ। जिस घर में धमाका हुआ उसमें किराएदार रहते हैं। शादी के चलते घटना के वक्त सभी लोग घर से बाहर थे। धमका इतना जोरदार था कि घर का एक हिस्सा टूट कर गिर गया। मलबा दूर-दूर तक बिखर गया। धमाके के बाद घर में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया।
नवादा : घर में जोरदार ब्लास्ट के बाद मची अफरा-तफरी, सफीक आलम का बताया जा रहा घर।#BiharNews pic.twitter.com/5MBYx0IQ7n
— News18 Bihar (@News18Bihar) April 25, 2023
पहले माना जा रहा था कि गैस सिलेंडर के फटने से धमाका हुआ। लेकिन जाँच में सामने आया है कि घर के भीतर रखा सिलेंडर पूरी तरह सुरक्षित है। मीडिया से बात करते हुए मकान मालिक सफीक आलम ने भी इसकी पुष्टि की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीओपी और सदर एसडीओ मौके पर पहुँचे। फिलहाल मामले की जाँच की जा रही है।
इस घटना पर नवादा पुलिस ने ट्वीट कर कहा है, “रात करीब 1 बजे नवादा शहर के गोंदापुर इस्लामनगर मोहल्ले में एक बंद घर में आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर DIAL 112 और अग्निशमन की टीम के द्वारा तुरंत घटनास्थल पर पहुँचकर आग पर काबू पाया गया। घटनास्थल का निरीक्षण करने पर प्रथमदृष्टया यह बम विस्फोट का मामला पाया गया। घटनास्थल को सील कर दिया गया है। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड घटनास्थल पर पहुँच रहे हैं। FIR दर्ज करते हुए जाँच की जा रही है। एक महिला को हिरासत में लेकर कर पूछताछ की जा रही है।”
घटनास्थल को सील कर दिया गया है। FSL और Dog Squad घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।
— Nawada Police (@nawadapolice) April 25, 2023
प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसन्धान प्रारंभ किया गया है।
इस संबंध में एक महिला को डिटेन कर के पूछताछ की जा रही है। @bihar_police @DMNawada
बता दें कि इससे रविवार (23 अप्रैल 2023) को नवादा पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए जदयू नेता मंजूर आलम के घर से बम समेत अवैध हथियार बरामद किए थे। इस मामले में पुलिस ने मंजूर आलम समेत उसके बेटे और भतीजे को गिरफ्तार किया था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 5 जिंदा बम, एक पिस्टल, सात कट्टा, एक राइफल समेत कई जिंदा कारतूस बरामद की थी।