मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में 19 साल के विकास शर्मा ने आत्महत्या कर ली। कथित तौर पर दलित समुदाय की दो महिलाओं समेत तीन लोगों ने बेरहमी से उसकी पिटाई की थी। उसे मूत्र पीने को मजबूर किया था।
घटना बुधवार (13मई 2020) को शिवपुरी जिले के साजोर गाँव में घटी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक की पहचान विकास शर्मा के तौर पर की गई है। दलित समुदाय के तीन लोगों के हमले के बाद उसने अपने घर में फाँसी लगा ली। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट और वीडियो क्लिप मिली है।
कथित तौर पर, विकास ने मोबाइल पर मरने की बात कहते हुए एक वीडियो भी शूट की और सुसाइड नोट में घटना के बारे में बताया है। इसके मुताबिक वह पास के मंदिर में चढ़ाने के लिए एक हैंडपंप पर जल लेने गया था। जब वह पानी भर रहा था, तब पास खड़े तीन दलितों- मनोज कोली, तारावती कोली और प्रियंका कोली के बर्तन पर कुछ बूँदें गिर गईं।
इस पर क्रोधित हो तीनों ने विकास को बालों से पकड़कर खींचा और उसके साथ मारपीट की। तीनों ने विकास के लौटे को उठाया और उसमें पेशाब कर उसे जबरदस्ती पीने के लिए मजबूर किया। इससे आहत विकास ने आत्महत्या कर ली।
शिवपुरी के सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस राजेश सिंह चंदेल के मुताबिक, सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर आत्महत्या के लिए भड़काने और जानबूझकर चोट पहुँचाने के लिए धारा 306 और 323 के तहत केस दर्ज किया गया है।
आत्महत्या की इस घटना के बाद ब्राह्मण समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिवपुरी जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। मध्य प्रदेश के सीएम को संबोधित ज्ञापन में पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपए मुआवजा देने की माँग की गई है।