हरियाणा का मेवात क्षेत्र पिछले साल हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की वजह से चर्चा में रहा था। नूहँ से लेकर गुरुग्राम तक हिंदुओं पर हमले हुए थे, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी, तो 300 से ज्यादा लोग गिरफ्तार हो गए थे। इस साल 22 जुलाई 2024 यानी सावन के पहले सोमवार को फिर से वो ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली जाएगी, जो परंपरागत रूप से काफी पहले से निकलती रही है। लेकिन इस बार पिछले साल की तरह कोई हिंसा न हो, इसे लेकर हिंदू संगठन सतर्क हैं, साथ ही प्रशासन भी यात्रा से जुड़ी तैयारियों में जुट गया है। वहीं, इस बीच गौरक्षक बिट्टू बजरंगी को फोन पर धमकी मिली है, कि वो इस साल नूहँ न जाएँ वर्ना उनकी हत्या कर दी जाएगी।
हिंदू संगठनों की पंचायत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नूहँ में ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा निकालने को लेकर हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने पंचायत की है, जिसमें आसपास के गाँवों से भी भारी संख्या में लोग पहुँचे। ये पंचायत गुरुवार (11 जुलाई 2024) को किरा गाँव में स्थित वीर भगत सिंह गौशाला में हुई। पंचायत में आस पास के गाँवों के अलावा नूहँ, पुन्हाना, पिनगवाँ, तावडू, पलवल, हथीन, सोहना, गुरुग्राम से भी लोग पहुँचे। इस पंचायत में कहा गया कि यात्रा शांतिपूर्ण रहे, इसकी जिम्मेदारी हिंदुओं के साथ ही मुस्लिमों की भी है। इसके लिए सरकार और जिला प्रशासन को भी सुरक्षा की जिम्मेदारी सही से उठानी चाहिए, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो। इस पंचायत में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
मुस्लिम बोले, बाहरी लोगों के आने पर लगे रोक
एक तरफ हिंदू पक्ष के लोगों ने पंचायत कर शांतिपूर्ण जलाभिषेक की बात कही, तो दूसरी तरफ मुस्लिम पक्ष ने कहा है कि प्रशासन इस धार्मिक यात्रा में बाहर के लोगों को आने से रोके। मेवात विकास सभा से जुड़े लोगों ने कहा कि पिछले साल की हिंसा से काफी नुकसान हुआ। इस बार ऐसी किसी भी घटना को प्रशासन न होने दे। इसलिए वो बाहर से आने वाले लोगों को रोके, ताकि माहौल न बिगड़े।
बिट्टू बजरंगी को जान से मारने की धमकी
फरीदाबाद के संजय इन्क्लेव में रह रहे गौरक्षक बिट्टू बजरंगी को जान से मारने की धमकी मिली है। बिट्टू बजरंगी ने मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी के मामले में सारन थाना में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार बिट्टू बजरंगी ने शिकायत में बताया है कि 6 जुलाई 2024 को वह अपने घर पर था। इस दौरान उसके मोबाइल फोन पर अनजान नंबर से एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने बिट्टू को नूहँ आने से मना किया। साथ ही कहा कि इस बार नूहँ आने पर उसे जान से मार दिया जाएगा। पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्जकर जाँच शुरू कर दी है
बता दें कि ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा हर साल सावन के पहले सोमवार को निकलती है। ये नूहँ के नल्हड़ मंडिर से शुरू होकर फिजोरपुर झिरका के झिर मंजिर से होते हुए सिंगाव गाँव के शिव मंदिर पर समाप्त होती है, जहाँ श्रद्धालु जलाभिषेक करते हैं। बीते साल 2023 में नूहँ में इस जलाभिषेक यात्रा पर मुस्लिमों ने हमला बोल दिया था, जिसमें काफी हंगामा हुआ है। इस हमले की आग नूहँ से लेकर गुरुग्राम तक फैल गई थी। इंटरनेट बंद करना पड़ा था, तो 300 से ज्यादा गिरफ्तारियाँ की गई थी। इस हिंसा में 6 लोगों की मौत भी हुई थी।