पंजाब में राजनीति की आड़ में ड्रग तस्करी करने का एक मामला सामने आया है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता दीदार सिंह को ड्रग तस्करी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी दीदार सिंह से पुलिस ने पाकिस्तान से मँगवाए गए 34 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की थी। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया था, जिसमें अहम जानकारियाँ निकल कर सामने आई हैं।
अमर उजाला के अनुसार, पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को अहम जानकारियाँ दी हैं, जिनका पुलिस जल्द ही खुलासा करेगी। दरअसल, पुलिस ने दीदार सिंह की निशानदेही पर छह किलोग्राम 610 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। यह हेरोइन सरहद स्थित बीएसएफ की टापू टौकी के नजदीक फेंसिंग पार खेत में रखे एक प्लास्टिक की बोरी से बरामद की गई थी। दीदार सिंह ने ये हेरोइन पाकिस्तान तस्करों से मँगवाई थी। बताया जा रहा कि दीदार सिंह के पाकिस्तान के ड्रग तस्करों से गहरे संबंध हैं।
पुलिस सूत्रों के हवाले से की गई अमर उजाला के रिपोर्ट के अनुसार, बसपा नेता दीदार सिंह ने पूछताछ दौरान कई अहम खुलासे किए हैं। इससे ड्रग के धंधे में शामिल लोगों को सिंडिकेट को तोड़ने में पुलिस को आसानी होगी। वहीं, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी दीदार से गहन पूछताछ कर रहे हैं।
आशंका जाहिर की जा रही है कि दीदार सिंह के संबंध जलालाबाद में बम धमाका करने वाले जीजा-साले से तो नहीं है। जलालाबाद ब्लास्ट में फिरोजपुर के सीमांत गाँव चाँदी वाला निवासी सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा और फाजिल्का जिले के जलालाबाद तहसील के धर्मूवाला निवासी प्रवीन कुमार (जीजा) का नाम है। इसमें प्रवीन कुमार जीजा और सुखविंदर उसका साला है।
दीदार सिंह की पृष्ठभूमि भी आपराधिक रही है। उसके पास से पहले एक अवैध पिस्तौल बरामद की जा चुकी है। इस संबंध में मामला भी दर्ज है। राजनीति की बात करें तो दीदार सिंह वर्ष 2012 में बसपा की टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ चुका है। इससे पहले वह अपने गाँव का सरपंच भी रह चुका है।
इस मामले में एसपी (ऑपरेशन) गुरमीत सिंह चीमा का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जानकारियों को मीडिया के साथ साझा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरोपी से फिलहाल पूछताछ जारी है।