Saturday, July 27, 2024
Homeदेश-समाजड्रग तस्करी के आरोप में BSP नेता गिरफ्तार, पाकिस्तान से मँगवाई ₹34 करोड़ की...

ड्रग तस्करी के आरोप में BSP नेता गिरफ्तार, पाकिस्तान से मँगवाई ₹34 करोड़ की हेरोइन: बम ब्लास्ट से जुड़े हो सकते हैं तार

दीदार सिंह की पृष्ठभूमि भी आपराधिक रही है। उसके पास से पहले एक अवैध पिस्तौल बरामद की जा चुकी है। इस संबंध में मामला भी दर्ज है। राजनीति की बात करें तो दीदार सिंह वर्ष 2012 में बसपा की टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ चुका है। इससे पहले वह अपने गाँव का सरपंच भी रह चुका है।  

पंजाब में राजनीति की आड़ में ड्रग तस्करी करने का एक मामला सामने आया है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता दीदार सिंह को ड्रग तस्करी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी दीदार सिंह से पुलिस ने पाकिस्तान से मँगवाए गए 34 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की थी। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया था, जिसमें अहम जानकारियाँ निकल कर सामने आई हैं।

अमर उजाला के अनुसार, पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को अहम जानकारियाँ दी हैं, जिनका पुलिस जल्द ही खुलासा करेगी। दरअसल, पुलिस ने दीदार सिंह की निशानदेही पर छह किलोग्राम 610 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। यह हेरोइन सरहद स्थित बीएसएफ की टापू टौकी के नजदीक फेंसिंग पार खेत में रखे एक प्लास्टिक की बोरी से बरामद की गई थी। दीदार सिंह ने ये हेरोइन पाकिस्तान तस्करों से मँगवाई थी। बताया जा रहा कि दीदार सिंह के पाकिस्तान के ड्रग तस्करों से गहरे संबंध हैं।

पुलिस सूत्रों के हवाले से की गई अमर उजाला के रिपोर्ट के अनुसार, बसपा नेता दीदार सिंह ने पूछताछ दौरान कई अहम खुलासे किए हैं। इससे ड्रग के धंधे में शामिल लोगों को सिंडिकेट को तोड़ने में पुलिस को आसानी होगी। वहीं, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी दीदार से गहन पूछताछ कर रहे हैं।

आशंका जाहिर की जा रही है कि दीदार सिंह के संबंध जलालाबाद में बम धमाका करने वाले जीजा-साले से तो नहीं है। जलालाबाद ब्लास्ट में फिरोजपुर के सीमांत गाँव चाँदी वाला निवासी सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा और फाजिल्का जिले के जलालाबाद तहसील के धर्मूवाला निवासी प्रवीन कुमार (जीजा) का नाम है। इसमें प्रवीन कुमार जीजा और सुखविंदर उसका साला है।

दीदार सिंह की पृष्ठभूमि भी आपराधिक रही है। उसके पास से पहले एक अवैध पिस्तौल बरामद की जा चुकी है। इस संबंध में मामला भी दर्ज है। राजनीति की बात करें तो दीदार सिंह वर्ष 2012 में बसपा की टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ चुका है। इससे पहले वह अपने गाँव का सरपंच भी रह चुका है।
 
इस मामले में एसपी (ऑपरेशन) गुरमीत सिंह चीमा का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जानकारियों को मीडिया के साथ साझा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरोपी से फिलहाल पूछताछ जारी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

एस-400 ‘सुदर्शन’ का दिखा दम: दुश्मनों के हमलावर ‘पैकेज’ का 80% हिस्सा किया साफ, IAF हुई और भी ताकतवर

भारतीय वायुसेना ने अपने एस-400 हवाई रक्षा प्रणाली का नाम पौराणिक संदर्भ में 'सुदर्शन' रखा है।

पुलिस ने की सिर्फ पूछताछ, गिरफ्तार नहीं: हज पर मुस्लिम महिलाओं के यौन शोषण की आवाज उठाने वाले दीपक शर्मा पर कट्टर इस्लामी फैला...

दीपक शर्मा कहते हैं कि उन्होंने हज पर महिलाओं के साथ होते व्यवहार पर जो ट्वीट किया, वो तथ्यों पर आधारित है। उन्होंने पुलिस को भी यही बताया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -