फिरोज़ आलम अलियास उर्फ़ राजा, जो कल तक अपनी एसयूवी की नेमप्लेट पर बसपा का नाम लिखकर आधा दर्जन लड़कों को लेकर घूमता था, उसे सोमवार (मई 27, 2019) को एमबीए का पेपर लीक करने के इल्जाम में गिरफ्तार कर लिया गया है।
Aligarh: Police on the night of May 26 arrested four persons in connection with the leak of the MBA entrance exam paper of Aligarh Muslim University (AMU). pic.twitter.com/yeAAtDZhaQ
— ANI UP (@ANINewsUP) May 27, 2019
अलियास ने माना है कि वो अपनी गर्लफ्रेंड की मदद करना चाहता था, जो कि एमबीए कर रही थी। इसके लिए उसने एएमयू के कर्मचारी इरशाद की सहायता ली। अलियास ने इरशाद से वादा किया कि वो उसकी विश्वविद्यालय में पक्की नौकरी लगवाएगा। राजा ने पुलिस को बताया है कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड से वादा किया था कि वो उसके लिए परीक्षा पत्र जरूर लाकर देगा।
BSP leader lands up in jail for leaking MBA exam paper to help girlfriendhttps://t.co/KBzRs0fL5Z
— India Today (@IndiaToday) May 28, 2019
राजा ने बताया कि अपने दोस्त की नसीहत पर उसने अपनी गर्लफ्रेंड को पहले जाली उत्तर-पुस्तिका दे दी थी। जब लड़की को इसका एहसास हुआ, तो उसने अलियास से बात करना बंद कर दिया। इसके बाद नाराज़ गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए अलियास और उसके दोस्त हैदर ने इरशाद को इस काम के लिए राजी किया। पूरे मामले का खुलासा होने के बाद हैदर और इरशाद, फिरोज के साथ जेल में हैं, जबकि लड़की अब भी फरार है।
इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक एसएसपी आकाश ने बताया है कि हैदर के फ्लैट को भी सील कर दिया गया है। क्योंकि इस फ्लैट को मीटिंग प्वॉइंट की तरह इस्तेमाल किया गया। ये फ्लैट हैदर के चाचा तहसीम सिद्दकी का है, जो समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी कहे जाते हैं। ये आरोपित लीक हुए पेपर को ₹2,000 प्रति व्यक्ति बेचने की प्लानिंग कर रहे थे। इसके लिए इन सभी ने व्हाट्सअप ग्रुप भी बना लिया था।