Sunday, September 29, 2024
Homeदेश-समाजबरेली में सपा विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप पर चला बुलडोजर, मशीन सील:...

बरेली में सपा विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप पर चला बुलडोजर, मशीन सील: गोली चलाने की CM योगी को दी थी चेतावनी

BDA के अधीक्षण अभियंता राजीव दीक्षित का कहना है कि शहजिल को दो वर्ष पहले नोटिस भेजा गया था। इसके बाद 2021 में पंप को ध्वस्त करने का आदेश दिया गया था। उन पर सरकारी जमीन कब्जाने का भी आरोप है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) में कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जोर-शोर से जारी है। इसकी जद में अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक शहजिल इस्लाम (Shahzil Islam) भी आ गए हैं। प्रशासन ने गुरुवार (7 अप्रैल) को इस्लाम के अवैध पेट्रोल पंप पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है।

बरेली जिले के भोजीपुरा विधानसभा से सपा विधायक का यह पेट्रोल पंप अवैध बताया रहा है। इस मामले का संज्ञान लेते हुए बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) ने कार्रवाई करते हुए निर्माण को ध्वस्त कर दिया और उपकरणों को सील कर दिया। सपा विधायक ने यह पेट्रोल पंप सीबीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर रोड पर बनवाया था।

आरोप है कि विधायक इस्लाम ने पेट्रोल पंप बनवाने के लिए नक्शा पास नहीं करवाया था। इस संबंध में उन्हें कई बार नोटिस भी भेजा गया था। नोटिस में कंपाउडिंग कराने के लिए उनसे आग्रह किया गया था, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया। शहजिल पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने का भी आरोप है।

इस मामले में BDA के अधीक्षण अभियंता (Superintendent Engineer) राजीव दीक्षित का कहना है कि शहजिल को दो वर्ष पहले नोटिस भेजा गया था। इसके बाद साल 2021 में पंप को ध्वस्त करने का आदेश दिया गया था। इसके बावजूद उन्होंने नक्शे की स्वीकृति नहीं ली।

बता दें कि इस्लाम वही विधायक हैं, जिन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोली चलाने की चेतावनी दी थी। सपा के कार्यालय में उन्होंने कहा था कि बोली चलेगी तो गोलियाँ चलेंगी। इसका वीडियो सामने आने पर हिंदू युवा वाहिनी (HYV) के नेता ने इस्लाम के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज करवाया था।

इस्लाम ने कहा था, “विपक्ष के तौर पर हम लोगों की अच्छी खासी संख्या है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नेता प्रतिपक्ष हैं। ऐसे में आज अगर सदन का नेता होने के नाते योगी अपशब्द कहेंगे तो हम लोग चुप नहीं बैठेंगे। हाथ के हाथ जबाव देंगे। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ऐलान कर दिया है कि हम सड़क और सदन के अंदर दोनों जगह लड़ाई लड़ेंगे। वो दिन बीत गए जब उनकी तानाशाही चलती थी। आज एक मजबूत विपक्ष है। हमारे हर दिल अजीज नेता अखिलेश यादव, जो कि बब्बर शेर हैं, वो हमारे साथ हैं। अब से अगर उनके (योगी आदित्यनाथ के) मुँह से एक भी आवाज निकलेगी तो हमारी बंदूकों से धुआँ नहीं, गोली ही निकलेगी।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जातिगत आरक्षण: जरूरतमंदों को लाभ पहुँचाना उद्देश्य या फिर राजनीतिक हथियार? विभाजनकारी एजेंडे का शिकार बनने से बचना जरूरी

हमें सोचना होगा कि जातिगत आरक्षण के जरिए क्या हम वास्तव में जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं या फिर हम एक नई जातिगत विभाजन की नींव रख रहे हैं?

इजरायल की ताबड़तोड़ कार्रवाई से डरा ईरान! सेफ हाउस भेजे गए सुप्रीम लीडर आयतुल्ला अली खामेनेई: हिज्बुल्लाह चीफ से पहले हमास प्रमुख का भी...

ईरान ने इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की आपात बैठक बुलाने की माँग की है ताकि मुस्लिम देशों को एकजुट किया जा सके।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -