महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक बस में आग लगने से उसमें सवाल 26 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। टायर फटने से AC बस डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई। पीएम मोदी ने घटना पर शोक जताया है। सीएम एकनाथ शिंदे ने हर मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है।
इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गहरा दुख जताया है। उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। वहीं, प्रत्येक घायल को 50,000 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
PM Modi "deeply saddened" by the tragic bus accident in Maharashtra's Buldhana, announces ex-gratia of Rs 2 lakhs each to the next of kin of the deceased and financial assistance of Rs 50,000 each to those injured pic.twitter.com/kSXBPevlN1
— ANI (@ANI) July 1, 2023
इसके अलावा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी मृतकों को अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने घोषणा की है कि मुख्यमंत्री ने बस दुर्घटना के मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए दिए जाएँगे।
Maharashtra CM Eknath Shinde announces an ex-gratia of Rs 5 lakhs to the next of kin of the deceased in the bus accident on Samruddhi Mahamarg expressway in Buldhana: CMO
— ANI (@ANI) July 1, 2023
दुर्घटना समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर बुलढाणा के नजदीक सिंदखेड़ाराजा के पिंपलखुटा गाँव के शनिवार (1 जुलाई 2023) के तड़के 2 बजे के करीब हुई। इस घटना में 26 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, 7 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि विदर्भ ट्रैवल्स की लग्जरी बस महाराष्ट्र के यवतमाल से पुणे जा रही थी। बुलढाणा के एसपी सुनील कड़ासेन ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर जा रही बस का अचानक टायर फट गया। इसके बाद अनियंत्रित होकर बस डिवाइडर और खंभे से टकराकर पलट गई। पलटने के बाद बस का डीजल टैंक फट गया और उसमें आग लग गई।
#WATCH | Maharashtra: Visuals from Samruddhi Mahamarg expressway in Buldhana where 26 people died and 8 others were injured after a bus travelling from Nagpur to Pune met with an accident. pic.twitter.com/3JTRLzKuZH
— ANI (@ANI) July 1, 2023
नींद में होने के कारण यात्री बस से जल्दी निकल नहीं पाए और वे हादसे का शिकार बन गए। इस घटना में बस का ड्राइवर बच गया है। वहीं, 7 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। बस में कुल 33 यात्री सवार थे। घटना स्थल पर वरिष्ठ अधिकारी पहुँचे हैं और मामले की जाँच की जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस बायीं तरफ पलटी थी, जिससे बस का दरवाजा नीचे आ गया। ऐसे में लोगों के पास बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था। वहीं, 7 लोग खिड़की में लगे शीशे को तोड़कर बाहर निकलने में कामयाब रहे। हादसे में बुरी तरह जलने से शवों की पहचान करना मुश्किल हो रहा है।