Wednesday, June 26, 2024
Homeदेश-समाजटायर में ब्लास्ट, डिवाइडर से टकरा कर पलट गई AC बस: 3 बच्चों सहित...

टायर में ब्लास्ट, डिवाइडर से टकरा कर पलट गई AC बस: 3 बच्चों सहित 26 जलकर मरे, महाराष्ट्र के बुलढाणा में हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस बायीं तरफ पलटी थी, जिससे बस का दरवाजा नीचे आ गया। ऐसे में लोगों के पास बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था। वहीं, 7 लोग खिड़की में लगे शीशे को तोड़कर बाहर निकलने में कामयाब रहे। हादसे में बुरी तरह जलने से शवों की पहचान करना मुश्किल हो रहा है।

महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक बस में आग लगने से उसमें सवाल 26 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। टायर फटने से AC बस डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई। पीएम मोदी ने घटना पर शोक जताया है। सीएम एकनाथ शिंदे ने हर मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है।

इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गहरा दुख जताया है। उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। वहीं, प्रत्येक घायल को 50,000 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

इसके अलावा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी मृतकों को अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने घोषणा की है कि मुख्यमंत्री ने बस दुर्घटना के मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए दिए जाएँगे।

दुर्घटना समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर बुलढाणा के नजदीक सिंदखेड़ाराजा के पिंपलखुटा गाँव के शनिवार (1 जुलाई 2023) के तड़के 2 बजे के करीब हुई। इस घटना में 26 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, 7 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि विदर्भ ट्रैवल्स की लग्जरी बस महाराष्ट्र के यवतमाल से पुणे जा रही थी। बुलढाणा के एसपी सुनील कड़ासेन ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर जा रही बस का अचानक टायर फट गया। इसके बाद अनियंत्रित होकर बस डिवाइडर और खंभे से टकराकर पलट गई। पलटने के बाद बस का डीजल टैंक फट गया और उसमें आग लग गई।

नींद में होने के कारण यात्री बस से जल्दी निकल नहीं पाए और वे हादसे का शिकार बन गए। इस घटना में बस का ड्राइवर बच गया है। वहीं, 7 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। बस में कुल 33 यात्री सवार थे। घटना स्थल पर वरिष्ठ अधिकारी पहुँचे हैं और मामले की जाँच की जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस बायीं तरफ पलटी थी, जिससे बस का दरवाजा नीचे आ गया। ऐसे में लोगों के पास बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था। वहीं, 7 लोग खिड़की में लगे शीशे को तोड़कर बाहर निकलने में कामयाब रहे। हादसे में बुरी तरह जलने से शवों की पहचान करना मुश्किल हो रहा है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पाकिस्तान में इस्लामी कट्टरपंथियों ने 3 बार तोड़ी महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति, अब करतारपुर कॉरिडोर में लगेगी: कभी बालाकोट में स्ट्राइक कर 300+...

महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति को पाकिस्तान में दो बार खंडित किया गया। अब ये मूर्ति करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में लगने वाली है ताकि भारतीय भी इसे देखें।

क्या खत्म होगी ओवैसी की लोकसभा सदस्यता? जो लड़ रहे मथुरा-काशी की लड़ाई उन्होंने ‘जय फिलिस्तीन’ पर राष्ट्रपति से की शिकायत, जानिए क्या कहता...

अनुच्छेद 102 के भाग 'घ' में लिखा है कि ऐसे संसद सदस्य को अयोग्य घोषित किया जा सकता है जो दूसरे राष्ट्र के प्रति श्रृद्धा रखता हो।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -