रविवार (फरवरी 23, 2020) शाम से उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के इलाके में हुई हिंसा के बाद पुलिस दंगों की जाँच में जुट गई है। दंगों के बाद प्रभावित इलाकों में पुलिस बल को तैनात किया गया है साथ ही अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात किया गया है।
दिल्ली हिंसा के बाद पुलिस ने ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी है. इस निगरानी में घरों की छत पर पत्थर मिले हैं. pic.twitter.com/yNje9pJTng
— News State (@NewsStateHindi) February 26, 2020
पुलिस ने जब हिंसा प्रभावित इलाकों की ड्रोन कैमरों के जरिए जाँच की तो दिल्ली के शिव विहार इलाके में दिल्ली पुलिस को कई घरों की छतों पर इकट्ठे किए हुए पत्थर देखने को मिले। पुलिस अब इन घरों को चिन्हित कर कार्रवाई की बात कह रही है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि हिंसा में अब तक 106 लोग गिरफ्तार किए गए हैं और 18 पर एफआईआर दर्ज की गई हैं। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि अब हालात पूरी तरह कंट्रोल में हैं और किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को भी कोई शिकायत करनी है, वे 112 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा 22829334 और 22829335 नंबरों पर कॉल करके भी शिकायत कर सकते हैं या कोई भी सूचना दे सकते हैं।
MS Randhawa, Delhi Police PRO: Public can call on 22829334 and 22829335 for any help or information. I would like to appeal to the public to not pay heed to rumours. Situation is under control today. https://t.co/TpYnu528lV
— ANI (@ANI) February 26, 2020
दिल्ली में दंगा प्रभावित इलाकों में बुधवार को एडिशनल पैरामिलिट्री फोर्स तैनात कर दिए गए हैं। वरिष्ठ अफसरों को प्रभावित इलाकों में जाकर हालात का जायजा लिया है। इसी वजह से बुधवार को हिंसा की कोई और घटना नहीं हुई है। ड्रोन के माध्यम से सर्विलांस किया जा रहा है।
हिंसा का जायजा लेने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल दिल्ली में ज़मीन पर उतर चुके हैं। मौजपुर इलाक़े में घूम कर उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को विभिन्न निर्देश दिए। डोभाल ने जनता को आश्वासन दिया है कि दिल्ली में ज़मीन पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं और किसी को भी अब डरने की ज़रूरत नहीं है। दिल्ली में भड़की हिंसा में अब तक 200 लोग घायल हुए हैं और 22 लोगों की मौत की ख़बर है। गोकुलपुरी पुलिस हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल और आईबी अधिकारी अंकित शर्मा को भी दंगाइयों ने मार डाला।
डोभाल ने बताया कि स्थिति एकदम नियंत्रण में है और लोग पूर्णतः संतुष्ट हैं। उन्होने कहा कि पुलिस ग्राउंड पर अपना कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि हालात नियंत्रण में है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि एक बार स्थिति शांत हो जाए, सभी सवालों का जवाब दिया जाएगा।