उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की कार को टक्कर मारने वाले ट्रक चालक आशीष कुमार पाल और क्लीनर मोहन श्रीवास का नार्को टेस्ट और ब्रेन मैपिंग होगी। विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट सुब्रत पाठक ने CBI को ड्राइवर और क्लीनर के नार्को टेस्ट, ब्रेन मैपिंग टेस्ट और ब्रेन फिंगर प्रिन्टिंग टेस्ट कराने की अनुमति दे दी है। आरोपितों की जाँच कराने की अनुमति CBI ने शुक्रवार (09 अगस्त) को माँगी थी।
ख़बर के अनुसार, CBI के डिप्टी एसपी राम सिंह ने बताया कि इस मामले की विवेचना के लिए ट्रक ड्राइवर और क्लीनर का टेस्ट कराया जाना बेहद ज़रूरी है। इसके मद्देनज़र सुनवाई करते हुए विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट ने यह आदेश दिया। इसके अलावा कोर्ट ने दोनों आरोपितों को 14 अगस्त तक CBI कस्टडी में भी भेज दिया है।
ग़ौरतलब है कि दुष्कर्म पीड़िता और उनके वकील 28 जुलाई को रायबरेली में एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस हादसे में पीड़िता के दो रिश्तेदार की मौत हो गई थी। इसके बाद 30 जुलाई को पीड़िता के चाचा महेश सिंह ने एक्सीडेंट के मामले में बीजेपी से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर समेत अन्य के ख़िलाफ़ हत्या, हत्या की साज़िश, हत्या की कोशिश और जानमाल की धमकी की धाराओं में FIR दर्ज कराई थी।
बता दें कि दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को कुलदीप सिंह सेंगर के ख़िलाफ़ रेप के मामले में आरोप तय किए थे।