यूपी के हमीरपुर जिले में सपा शासनकाल में हुए 900 करोड़ रुपए से अधिक अवैध खनन घोटाले मामले की जाँच में जुटी सीबीआई की 3 सदस्यीय टीम ने हमीरपुर में 6 दिसंबर तक के लिए अपना डेरा डाल लिया है। जानकारी के मुताबिक सीबीआई टीम ने मौदहा डेम गेस्ट हाउस को अपना कैम्प कार्यालय बनाकर वहाँ पर जाँच शुरू कर दी है और कई खनिज कार्यालयों में छापा मारकर अहम दस्तावेज खँगाले हैं। इनकी सुरक्षा के लिए जिले के एसपी की ओर से कैंप कार्यालय के बाहर एक दरोगा और एक सिपाही भी तैनात किया गया है।
इस मामले में अब तक सीबीआई ने कई सपा नेता और IAS चंद्रकला समेत 78 लोगों को नोटिस भी सुपुर्द किया है। नेताओं में मुख्य रूप से सपा एमएलसी रमेश मिश्रा, पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संजय दीक्षित का नाम शामिल है। इसके अलावा कई मौरंग माफियों को भी इस संबंध में नोटिस भेजा गया है। बताया जा रहा है कि इन सभी लोगों की सीबीआई कैंप के कार्यालय में पेशी होनी है।
खनन घोटाला: CBI टीम ने हमीरपुर में डाला डेरा, IAS चंद्रकला सहित 78 लोगों को नोटिसhttps://t.co/tsBNEsrjmA
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) November 26, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीबीआई मौरंग खनन के पूर्व से लेकर अब तक सभी पट्टों की जाँच करेगी। इसमें खनन के 25 पट्टे भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले इसी वर्ष जून महीने में सीबीआई की टीम ने सपा एमएलसी रमेश मिश्रा समेत 11 खनन माफियों और आईएएस चंद्रकला के ठिकाने पर छापेमारी करके हड़कंप मचा दिया था। इस दौरान 63 लोगों को मामले आरोपित बनाया गया था।
CBI is conducting raids at 22 locations in Uttar Pradesh and Delhi; CBI raid also underway at the premises former UP Minister Gayatri Prajapati in connection with illegal mining case. (Visual from premises of UP Minister Gayatri Prajapati in Amethi) pic.twitter.com/gfFjDnfC0k
— ANI UP (@ANINewsUP) June 12, 2019
इसके बाद अवैध खनन मामले में समाजवादी पार्टी में मंत्री पद पर रहे गायत्री प्रजापति और महिला के साथ गैंगरेप के आरोपित के निवास स्थान समेत लगभग 22 ठिकानों पर CBI ने छापेमारी की थी। अब इसी सिलसिले में एक बार फिर घोटाले से जुड़े अन्य लोगों की खोज के लिए सीबीआई की टीम ने हमीरपुर में छापा मारा है।