पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट, बीरभूम (Birbhum, West Bengal) जिले के एक गाँव में हुई हिंसा की जाँच अब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को सौंप दी गई है। इसके बाद सीबीआई जाँच करने के लिए फॉरेंसिक टीम रामपुरहाट पहुँच गई है। कलकत्ता हाई कोर्ट (Calcutta High court) ने शुक्रवार (25 मार्च, 2022) को इस मामले की सुनवाई करते हुए राज्य की ममता सरकार की उस माँग को ठुकरा दिया, जिसमें मामले की जाँच बंगाल पुलिस से ही कराने की बात कही गई थी।
West Bengal | Central Bureau of Investigation’s forensic team reaches Rampurhat.
— ANI (@ANI) March 25, 2022
Calcutta High Court today ordered CBI probe in the Birbhum violence case. pic.twitter.com/RW5q8PdpTD
कोर्ट ने बंगाल के एडवोकेट जनरल (AG) से कहा कि उन्हें अपने आदेश को रोकने के पीछे कोई वजह नजर नहीं आती। इसलिए उनकी माँग ठुकराई जाती है। इसी के साथ कोर्ट ने सीबीआई को आदेश दिया कि वह मामले की जाँच रिपोर्ट सात अप्रैल तक कोर्ट को सौंपे। बता दें कि घटना के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने मामले की जाँच के लिए SIT का गठन किया था। अभी तक मामले में SIT ही जाँच कर रही थी।
West Bengal | Calcutta High Court orders CBI probe in Rampurhat, Birbhum case. Report to be submitted by April 7.
— ANI (@ANI) March 25, 2022
SIT was conducting the probe till date
गौरतलब है कि पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में सत्तारूढ़ तृणमूल कॉन्ग्रेस के एक पंचायत अधिकारी की हत्या के कथित तौर पर विरोध स्वरूप बोगतुई गाँव में करीब एक दर्जन झोपड़ियों में आग लगा दी गई थी। इसमें दो बच्चों और तीन महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हो गई। इसी मामले में जनहित याचिका दायर कर सीबीआई या एनआईए से जाँच की माँग की गई थी। अदालत ने इस मामले का संज्ञान लिया था। गुरुवार (24 मार्च 2022) को कोर्ट ने इस केस में सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।
हिंसा में अनिरुल हुसैन (Anirul Hossain) मुख्य आरोपित बताया जा रहा है। उसे गुरुवार को तारापीठ के एक होटल से गिरफ्तार किया गया। अनिरुल हुसैन रामपुरहाट का रहने वाला है और तृणमूल कॉन्ग्रेस का नेता और ब्लॉक प्रमुख है। TMC के गठन से पहले वह कॉन्ग्रेस का नेता था। हुसैन को विधानसभा के उपाध्यक्ष और बीरभूम के विधायक आशीष बनर्जी का बेहद करीबी बताया जाता है। हुसैन इलाके की राजनीतिक गतिविधियों को नियंत्रित करता है।
मामले में बंगाल इमाम एसोसिएशन ने बीरभूम के बाहुबली नेता अनुब्रत मंडल के खिलाफ भी कार्रवाई की माँग की जा रही है। एसोसिएशन के अध्यक्ष याहिया खान ने कहा कि इस घटना के बाद जिसने कहा था कि टीवी फटने से आग लगी है, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। बता दें कि आग में जलकर 8 लोगों की मरने की घटना सामने आने के बाद अनुब्रत मंडल कहा था कि टीवी फटने के कारण आग लगी है। जब ममता बनर्जी पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए पहुँची थीं, तब भी अनुब्रत मंडल ममता बनर्जी के साथ थे।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना की निंदा करते हुए कहा था कि आशा करते हैं कि राज्य सरकार बंगाल की महान धरती पर ऐसा जघन्य पाप करने वालों को जरूर सजा दिलवाएगी। इसके अलावा उन्होंने बंगाल के लोगों से आग्रह किया कि ऐसी वारदात को अंजाम देने वालों को, ऐसे अपराधियों का हौसला बढ़ाने वालों को कभी माफ न करें।